बेतियाः आज के इस दौर में युवाओं के बीच हथियार प्रदर्शन और फायरिंग (Weapon Display and Firing) करने का क्रेज शायद बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि आए दिन फायरिंग, हर्ष फायरिंग, हथियार प्रदर्शन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल (Firing video viral In Bettiah) होते रहते हैं. वह भी तब जब इसे लेकर सख्त कानून बने हुए हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण के बेतिया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : ई बिहार है भइया.. शादी में दूल्हा हो या बाराती.. मिलकर धुआं-धुआं कर देते हैं..
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बगीचे में कुछ युवक नजर आ रहे हैं. इनमें से एक मोबाइल के सेल्फी मोड से वीडियो बना रहा है. सभी लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं. वहीं, एक युवक के दोनों हाथों में कट्टा है. वह कट्टे से फायर करता है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें- इधर कटा केक.. उधर आसमान धुआं-धुआं, लोडेड पिस्टल के साथ जश्न में डूबे 4 गिरफ्तार
इस बाबत मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया है कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों को चिह्नित कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी और इसमें उन्हें सफलता हाथ लगी. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं.
पकड़े गए युवकों की पहचान अरुण दास, औरंगजेब और रितेश के रूप में हुई है. उनके पास से शराब भी बरामद की गई है. खबर लिखे जाने तक पुलिस उन्हें कई धाराओं के तहत जेल भेजने की प्रक्रिया में लगी थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP