बेतिया: शिकारपुर थाने के कटघरवा चौक पर स्थित एक छड़ सीमेंट की दुकान का शटर काटकर नगदी समेत हजारों की चोरी कर ली गई है. चोरी के बाद चोरों ने टेबल को दुकान से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर फेक दिया था. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
दुकान का शटर काटकर चोरी
वहीं, इस मामले में दुकान संचालक स्वेत कुमार ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है. आवेदन में उसने बताया है कि मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में लगे शटर को काटकर टेबल समेत अन्य सामान उठा ले गए. टेबल में 40 हजार 300 रुपये नगद और कई जरुरी कागजात थे. उसने बताया है कि दुकान से अन्य सामानों की भी चोरी की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी किये गए टेबल की बरामदगी कर ली गई है. चोरी किये गए अन्य सामानों और चोरों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.