बेतिया: धनहा थाना क्षेत्र के धवहिया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर से 3 लाख रुपये नकदी सहित लाखों रुपये का आभूषण व सामान की चोरी कर ली. घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में घर वालों ने धनहा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार धनहा थाना क्षेत्र के धवहिया गांव निवासी प्रमोद तिवारी अपने पूरे परिवार के साथ घर की बहू का ऑपरेशन कराने के लिए उत्तर प्रदेश के दुदही में एक निजी अस्पताल में गए थे. घर में कोई नही था. अस्पताल से जब रविवार दोपहर सभी लोग घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. अलमारी, बक्सा, आदि टूटा हुआ था.
चोरी की घटना से ग्रामीणों में डर
घर के मालिक प्रमोद तिवारी वे बताया कि चोरों ने घर में रखा नकदी 3 लाख रुपये, करीब लाखों का गहना, कपड़ा आदि चुरा लिया गया. उन्होंने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा बंद था. चोर छत के रास्ते अंदर घुसे हैं. वहीं इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.