बेतिया: बेतिया में आवारा कुत्ते ने आतंक मचा रखा है. एक दिन में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया है. (Dog Bitten In brtiya) है. जिसके चलते स्थानीय सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन लेने वालों की भीड़ बढ़ गई है. नगर के अंदर आवार कुत्तों के आतंक लाेगाें में दहशत है. लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं. लगभग दो दर्जन से भी अधिक लोगों को कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया (dog bitten two dozen people in Bettiah) है.
इसे भी पढ़ेंः मासूम बच्चों की मां की ससुराल वालों ने ले ली जान, 3 महीने की गर्भवती को दहेज में बाइक नहीं देने पर मार डाला
जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया: सभी जख्मी लोगों को उपचार के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद कई को वापस घर भेज दिया गया. वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है. बता दें कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गयी है. निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. बाजारों में तथा नगर के मुख्य चौक चौराहों पर आवारा कुत्तों का शिकार लोग बन रहे हैं. शहर के मीना बाजार में 6 लोगों, लालबाजार में 3 लोग साहित कोतवाली चौक स्थित 5 लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. जिसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
घायलों के नामः घायलों में पूर्वी करगहिया निवासी सोनू कुमार, खिरियाघाट निवासी देवांती देवी, योगापट्टी निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता, मलाही टोला निवासी जानकी देवी, बानूछापर निवासी रवि कुमार, बढैया टोला निवासी जुलेखा देवी, बरगछिया निवासी नागेंद्र यादव, लाल बाज़ार निवासी नीरज कुमार, करगहिया निवासी उपेंद्र कुमार, उत्तरवारी पोखर निवासी रामसेवक प्रसाद, सनसरैया निवासी पानमती देवी, सागर पोखरा निवासी बीजेपी के नगर महामंत्री नीरज त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं. लाेगों ने निगम से आवारा कुत्तों काे पकड़ने की गुहार लगायी है.
इसे भी पढ़ेंः संपत्ति का लालच देकर होमगार्ड के जवान ने किया यौन शोषण, दलित महिला ने कराया FIR दर्ज
"बेतिया शहर में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गयी है. वे दिन में भी लोगाें पर अटैक कर देते हैं. निगम काे इस बात की जानकारी दी गयी है, लेकिन वे लोग कुछ नहीं कर रहे हैं. इन कुत्तों काे शीघ्र पकड़ने की जरूरत है"-नीरज त्रिपाठी, स्थानीय