बगहा : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के वाल्मीकिनगर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर (tourist city Valmikiyanagar) जाएंगे. पर्यटन सेवा के नए सत्र की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी. लिहाजा माना जा रहा है की पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 घंटे वह वाल्मीकीनगर रहेंगे और जंगल सफारी भी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पसंदीदा जगहों में शुमार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी यादव की यह पहली यात्रा होगी.
ये भी पढ़ें : IT रेड पर बोले तेजस्वी यादव- 'डर गई है BJP, 2024 तक यही सब होगा'
डिप्टी सीएम के आगमन को लेर प्रशासनिक तैयारियां शुरू : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के वाल्मीकिनगर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. तेजस्वी यादव के साथ जिला के प्रभारी मंत्री भी रहेंगे. RJD एमएलसी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन व पार्टी कार्यकर्ता उनके आगमन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. तेजस्वी यादव यहां आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे और पर्यटन सेवाओं का जायजा लेंगे. नए सत्र में पर्यटन सेवा की शुरुआत के साथ ही डिप्टी सीएम की यह प्रवास यात्रा हो रही है.
डिप्टी सीएम जंगल सफारी का आनंद लेंगे : इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में उप मुख्यमंत्री जंगल सफारी का आनंद भी उठाएंगे. बता दें कि नेपाल व यूपी सीमा पर स्थित बिहार के इकलौता टाइगर रिजर्व को मिनी कश्मीर कहा जाता है. यहां देश विदेश से भारी संख्या में पर्यटक लुफ्त उठाने पहुंचते हैं. इस प्रवास के दौरान डिप्टी सीएम 24 घंटे रहेंगे और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक वर्ष यहां आते हैं और पर्यटन को बढ़ावा देने पर उनका ज्यादा फोकस रहता है. यही वजह है की पिछले वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक भी यही हुई थी.
ये भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने RJD कार्यालय में की बैठक, PU छात्रसंघ चुनाव को लेकर विधायकों के साथ बनाई रणनीति