बेतियाः पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत के लक्ष्मीपुर गाव में करंट लगने से किशोर की मौत (Teenager Died By Electrocution in Bettiah) हो गयी. किशोर खेत मे पानी पटा रहा था, इसी दौरान वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़
पटवन के दौरान गिरा हाई टेंशन तारः मृत किशोर की पहचान लक्ष्मीपुर गाव के बुन्नी महतो के पुत्र रंगीला कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है. रंगीला के परिजनों ने बताया कि बुधवार को अपने खेत में बिजली चालित पम्प सेट से पटवन कर रहा था. पटवन के दौरान हाई टेंशन तार किशोर के शरीप पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोपः मृत के पिता बुन्नी महतो सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की किशोर की मौत मामले की पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है. रंगीला कुमार के पिता की ओर से मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं घटना के बारे में ग्रामीणों की ओर से बिजली विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी गयी है. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-पटना-गया रेलखंड पर जान जोखिम में डाल रहे यात्री, ट्रेनों की छत पर बैठकर कर रहे सफर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP