ETV Bharat / state

नरकटियागंज प्रखंड में नल-जल योजना के कामों में अनियमितता, जांच टीम ने किया खुलासा - nal-jal yojna

मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में से एक नल-जल योजना को पंचायत और वार्ड स्तर पर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाना है. लेकिन डीएम की ओर से गठित टीम ने नरकटियागंज के भसुरारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 और 12 में जब इसकी जांच की, तो इस दौरान टीम को कई अनियमितता मिली.

नल-जल योजना
नल-जल योजना
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 8:39 AM IST

बेतिया: जिला पदाधिकारी की ओर से गठित टीम ने नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय योजना नल-जल की जांच की. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना की गुणवत्ता और अभिलेखों की जांच की गई. जांच के दौरान टीम को कई अनियमितता मिली.

अहम बिदुओं पर जांच
नरकटियागंज के भसुरारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 और 12 में तकनीकी सहायक जफर अजीज ने लगाए गए पाइप, नल और टंकी समेत अहम बिदुओं पर जांच की. वार्ड 11 में कई जगह गड्ढे भी खोदे गए. जिसमें घरों की तरफ पानी सप्लाई के लिए लगाई गई पाइप तकरीबन एक फीट गहरा पाया गया और कहीं-कहीं डेढ़ फिट पाइप मिली. जबकि पाइप को 3 फिट गहरा गढ्ढा कर डाला जाना है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मापदंड के अनुसार नहीं बिछाया गया पाइप'
मुख्य पाइप के बारे में वार्ड सदस्य फूल पति देवी ने बताया कि वह पीसीसी के नीचे दब गया है. इस बीच जांच में वार्ड सदस्य के सब्जी की खेत में जल-नल की पाइप से पानी गिरता हुआ पाया गया. लेकिन कई जगहों पर नल भी नहीं पाये गये. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक पानी आपूर्ति नहीं हो रही थी. वहीं, तकनीकी सहायक जफर अजीज ने बताया कि बिजली कनेक्शन नहीं लेने की वजह से पानी सप्लाई नहीं हो रहा हैं. जांच के दौरान मापदंड के अनुसार पाइप नहीं बिछायी गयी है.

बेतिया: जिला पदाधिकारी की ओर से गठित टीम ने नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय योजना नल-जल की जांच की. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना की गुणवत्ता और अभिलेखों की जांच की गई. जांच के दौरान टीम को कई अनियमितता मिली.

अहम बिदुओं पर जांच
नरकटियागंज के भसुरारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 और 12 में तकनीकी सहायक जफर अजीज ने लगाए गए पाइप, नल और टंकी समेत अहम बिदुओं पर जांच की. वार्ड 11 में कई जगह गड्ढे भी खोदे गए. जिसमें घरों की तरफ पानी सप्लाई के लिए लगाई गई पाइप तकरीबन एक फीट गहरा पाया गया और कहीं-कहीं डेढ़ फिट पाइप मिली. जबकि पाइप को 3 फिट गहरा गढ्ढा कर डाला जाना है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मापदंड के अनुसार नहीं बिछाया गया पाइप'
मुख्य पाइप के बारे में वार्ड सदस्य फूल पति देवी ने बताया कि वह पीसीसी के नीचे दब गया है. इस बीच जांच में वार्ड सदस्य के सब्जी की खेत में जल-नल की पाइप से पानी गिरता हुआ पाया गया. लेकिन कई जगहों पर नल भी नहीं पाये गये. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक पानी आपूर्ति नहीं हो रही थी. वहीं, तकनीकी सहायक जफर अजीज ने बताया कि बिजली कनेक्शन नहीं लेने की वजह से पानी सप्लाई नहीं हो रहा हैं. जांच के दौरान मापदंड के अनुसार पाइप नहीं बिछायी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.