बगहाः बिहार के बगहा में शिक्षक का खर्राटा लेते वीडियो वायरल हो रहा है, इसके बाद शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है. एक ओर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक स्कूलों की हालात सुधराने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बदले खर्राटा लेते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कानून व्यवस्था की चिंता छोड़ थाने में ड्यूटी के दौरान ही खर्राटा लगाते रहे पुलिसकर्मी
वीडियो हो रहा वायरलः मामला बिहार के पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड के फगुनहटा प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा. शिक्षक का खर्राटा लेने के वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है. विभाग इस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है. रामनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त कुमार बैठा ने तुंरत इस वीडियो को बीईओ को सौंपा है.
फगुनहटा प्राथमिक विद्यालय के क्लासरूम में टीचर बच्चों को पढ़ाने की जगह खर्राटे मारते नजर आ रहे हैं. गुरुजी के कुर्सी पर सोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीर में साफ साफ देखा जा सकता है कि क्लासरूम में बच्चे बैठे हुए हैं, लेकिन गुरुजी पूरे नींद के आगोश में हैं. यह तस्वीर बिहार की शिक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते दिख रही है.
इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग मजाकिया अंदाज में तो यह तक कह रहे हैं की मास्टर जी से जातिगत जनगणना व बोरा बेचबाने का यही रिजल्ट है, क्योंकि मास्टर साहब थक गए होंगे, इसलिए आराम फरमा रहे होंगे. इस वीडियो देखने के बाद सभी शिक्षा विभाग का मजाक उड़ा है. इधर, बीडीओ ने इस मामले में जाचं के आदेश दे दिए हैं.
"वीडियो सामने आया है, लेकिन यह पता नहीं चल रहा है कि किस स्कूल का है. इस वीडियो को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी." -चंद्रगुप्त कुमार बैठा, बीडीओ, रामनगर