बहगा: रामनगर के सरकारी विद्यालय (Government School) में पदस्थापित एक शिक्षिका (Teacher) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान 30 वर्षीय शब्बू प्रवीण के रुप में हुई है.
शिक्षिका की संदिग्ध मौत
बताया जा रहा है कि महिला के पिता ने बिस्तर पर उसे मृत देखा. इस दौरान उसके हाथ की नस कटी हुई थी. इसके बाद पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पटना: नमामि गंगे के साइट मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में फांसी लगाकर की सुसाइड
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रामनगर के मिस्कार टोली में शनिवार की सुबह एक तलाकशुदा महिला शिक्षक की मौत हो गई. मौत को लेकर स्थानीय लोगों में रहस्य की स्थिति बनी हुई है. शिक्षक प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा में सहायक शिक्षक के तौर पर कार्यरत थी. मिली जानकारी अनुसार मृतका की शादी 4 साल पहले हुई थी, लेकिन बाद में उसका तलाक हो गया. तबसे वह अपने पिता के घर आकर रहने लगी थी और तीन साल की एक बेटी भी उसी के साथ रहती थी.
पिता ने दी पुलिस को सूचना
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को मिस्कार टोली वार्ड-16 स्थित मृतका के पिता के घर से बरामद कर लिया है. इस संबंध में पिता फिरोज आलम ने बताया कि सुबह वे नमाज पढ़ने उठे और जब बेटी के कमरे में पहुंचे, तो उसकी कलाई कटी थी. जिससे काफी सारा खून निकल चुका था. इसके बाद उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि महिला की मौत के रहस्यों को लेकर छानबीन चल रही है. एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. ऐसे में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है.