बेतिया: नरकटियागंज के हाई स्कूल के मैदान में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ बेतिया द्वारा विवेकानंद खेल महोत्सव शुभारंभ बिहार राज्यसभा सांसद ने मशाल जलाकर किया. मैच के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. वहीं राज्यसभा सांसद ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
राज्य स्तर की टीम ने लिया हिस्सा
इस टूर्नामेंट में राज्य स्तर की टीम ने हिस्सा लिया. जिसमें मुख्य रूप से नेपाल, रांची, यूपी, पटना, नरकटियागंज, बेगूसराय के साथ अन्य टीम हैं. वहीं इस मैच में बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र सर्राफ, नप सभापति राधेश्याम तिवारी, बबलू सर्राफ के साथ शामिल रहे.
ये भी पढ़े- शाहनवाज हुसैन बनेंगे बिहार के वित्त मंत्री? ये रिश्ता तो यही बताता है
खेल को खेल की तरह खेलें
सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने कहा, खेल को खेल की तरह खेला जाए. खेल में एक की जीत होगी और एक की हार होगी. लेकिन हारने वाले को सबक लेना चाहिए. जीतने वाले को अभिमान नहीं करना चाहिए. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है.