ETV Bharat / state

पेवर ब्लॉक का काम कर रहे सूरज को मिला ऋण, बोला- धन्यवाद ईटीवी भारत और DM Sir

पेवर ब्लॉक का काम करने वाले सूरज कुमार का सपना जब साकार हो गया तो उसने ईटीवी भारत और बेतिया के डीएम कुंदन कुमार को धन्यवाद दिया. इस समय सूरज कुमार अपनी फैक्ट्री में 32 लोगों को रोजगार मुहैया करवाया है. उन मजदूरों ने भी खुशी जाहिर की है.

Suraj Kumar who works as a paver block maker expresses his happiness and thanks to ETV bharat and DM
Suraj Kumar who works as a paver block maker expresses his happiness and thanks to ETV bharat and DM
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:04 PM IST

बेतिया: आत्मनिर्भरता को पंख लगा रहे माधोपुर बैरिया के रहने वाले सूरज कुमार की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसका असर हुआ कि सूरज कुमार का सपना साकार हो गया. उसके काम के लिए उसे ऋण उपलब्ध करवाया गया. इसके लिए सूरज ने ईटीवी भारत और बेतिया डीएम कुंदन कुमार को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण श्रीनगर में पेवर ब्लॉक का काम करने वाले सूरज कुमार अपने गांव आए हुए थे. उसके बाद सूरज कुमार अपने गांव में ही रह कर पेवर ब्लॉक का काम शुरू करना चाहता था. वो अपने घर पर ही रह कर खुद को आत्मनिर्भर बनना चाहता था. सूरज का वह सपना अब साकार हो गया. सूरज के इस हुनर और इनके आत्मनिर्भर बनने की ललक की खबर जब ईटीवी भारत ने दिखाई थी. तो बेतिया डीएम कुंदन कुमार के अथक प्रयास से सूरज कुमार को 10 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया हैं. ताकि सूरज कुमार पेवर ब्लॉक का काम अच्छी तरह से कर सकें.

संवाददाता जितेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

'मिले मदद को प्रदेश जाने की जरूरत नहीं'
ईटीवी भारत और डीएम को धन्यवाद देते हुए सूरज कुमार ने कहा कि इस तरह से अगर किसी की भी मदद हो तो हमारे जैसे लोग प्रदेश में कमाने के लिए नहीं जाएगा. उन्हें अपने घर पर ही रोजगार मिलेगा और वो आत्मनिर्भर भी होगा. वहीं, उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने कहा कि वो आज बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि हम बेतिया के डीएम को धन्यवाद देते हैं कि हम लोग जो काम श्रीनगर में करते थे, अब वह काम हमें अब घर पर ही मिल गया है. जिससे हम अपने परिवार के बीच में है और काम भी कर रहे हैं.

Suraj Kumar who works as a paver block maker expresses his happiness and thanks to ETV bharat and DM
पेवर ब्लॉक फैक्ट्री

ये भी पढ़ें:-आत्मनिर्भरता को पंख लगा रहे हैं प्रवासी श्रमिक, गांव में ही शुरू कर दिया पेवर ब्लॉक बनाने का काम

32 लोगों को दिया है रोजगार
सूरज 14 सालों से पेवर ब्लॉक बनाने का काम करता था. उसके कार्य में निपुणता और दक्षता की काफी चर्चा हुई तो जिले के आला अधिकारी और डीएम कुंदन कुमार उसके दरवाजे तक पहुंचे. तभी ही डीएम ने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया था. इस समय सूरज अपनी फैक्ट्री में 32 लोगों को रोजगार दिया है. जिसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है.

Suraj Kumar who works as a paver block maker expresses his happiness and thanks to ETV bharat and DM
पेवर ब्लॉक बनाता कारीगर

बेतिया: आत्मनिर्भरता को पंख लगा रहे माधोपुर बैरिया के रहने वाले सूरज कुमार की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसका असर हुआ कि सूरज कुमार का सपना साकार हो गया. उसके काम के लिए उसे ऋण उपलब्ध करवाया गया. इसके लिए सूरज ने ईटीवी भारत और बेतिया डीएम कुंदन कुमार को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण श्रीनगर में पेवर ब्लॉक का काम करने वाले सूरज कुमार अपने गांव आए हुए थे. उसके बाद सूरज कुमार अपने गांव में ही रह कर पेवर ब्लॉक का काम शुरू करना चाहता था. वो अपने घर पर ही रह कर खुद को आत्मनिर्भर बनना चाहता था. सूरज का वह सपना अब साकार हो गया. सूरज के इस हुनर और इनके आत्मनिर्भर बनने की ललक की खबर जब ईटीवी भारत ने दिखाई थी. तो बेतिया डीएम कुंदन कुमार के अथक प्रयास से सूरज कुमार को 10 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया हैं. ताकि सूरज कुमार पेवर ब्लॉक का काम अच्छी तरह से कर सकें.

संवाददाता जितेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

'मिले मदद को प्रदेश जाने की जरूरत नहीं'
ईटीवी भारत और डीएम को धन्यवाद देते हुए सूरज कुमार ने कहा कि इस तरह से अगर किसी की भी मदद हो तो हमारे जैसे लोग प्रदेश में कमाने के लिए नहीं जाएगा. उन्हें अपने घर पर ही रोजगार मिलेगा और वो आत्मनिर्भर भी होगा. वहीं, उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने कहा कि वो आज बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि हम बेतिया के डीएम को धन्यवाद देते हैं कि हम लोग जो काम श्रीनगर में करते थे, अब वह काम हमें अब घर पर ही मिल गया है. जिससे हम अपने परिवार के बीच में है और काम भी कर रहे हैं.

Suraj Kumar who works as a paver block maker expresses his happiness and thanks to ETV bharat and DM
पेवर ब्लॉक फैक्ट्री

ये भी पढ़ें:-आत्मनिर्भरता को पंख लगा रहे हैं प्रवासी श्रमिक, गांव में ही शुरू कर दिया पेवर ब्लॉक बनाने का काम

32 लोगों को दिया है रोजगार
सूरज 14 सालों से पेवर ब्लॉक बनाने का काम करता था. उसके कार्य में निपुणता और दक्षता की काफी चर्चा हुई तो जिले के आला अधिकारी और डीएम कुंदन कुमार उसके दरवाजे तक पहुंचे. तभी ही डीएम ने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया था. इस समय सूरज अपनी फैक्ट्री में 32 लोगों को रोजगार दिया है. जिसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है.

Suraj Kumar who works as a paver block maker expresses his happiness and thanks to ETV bharat and DM
पेवर ब्लॉक बनाता कारीगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.