बेतिया: आत्मनिर्भरता को पंख लगा रहे माधोपुर बैरिया के रहने वाले सूरज कुमार की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसका असर हुआ कि सूरज कुमार का सपना साकार हो गया. उसके काम के लिए उसे ऋण उपलब्ध करवाया गया. इसके लिए सूरज ने ईटीवी भारत और बेतिया डीएम कुंदन कुमार को धन्यवाद दिया है.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण श्रीनगर में पेवर ब्लॉक का काम करने वाले सूरज कुमार अपने गांव आए हुए थे. उसके बाद सूरज कुमार अपने गांव में ही रह कर पेवर ब्लॉक का काम शुरू करना चाहता था. वो अपने घर पर ही रह कर खुद को आत्मनिर्भर बनना चाहता था. सूरज का वह सपना अब साकार हो गया. सूरज के इस हुनर और इनके आत्मनिर्भर बनने की ललक की खबर जब ईटीवी भारत ने दिखाई थी. तो बेतिया डीएम कुंदन कुमार के अथक प्रयास से सूरज कुमार को 10 लाख का ऋण उपलब्ध कराया गया हैं. ताकि सूरज कुमार पेवर ब्लॉक का काम अच्छी तरह से कर सकें.
'मिले मदद को प्रदेश जाने की जरूरत नहीं'
ईटीवी भारत और डीएम को धन्यवाद देते हुए सूरज कुमार ने कहा कि इस तरह से अगर किसी की भी मदद हो तो हमारे जैसे लोग प्रदेश में कमाने के लिए नहीं जाएगा. उन्हें अपने घर पर ही रोजगार मिलेगा और वो आत्मनिर्भर भी होगा. वहीं, उसकी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने कहा कि वो आज बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि हम बेतिया के डीएम को धन्यवाद देते हैं कि हम लोग जो काम श्रीनगर में करते थे, अब वह काम हमें अब घर पर ही मिल गया है. जिससे हम अपने परिवार के बीच में है और काम भी कर रहे हैं.
32 लोगों को दिया है रोजगार
सूरज 14 सालों से पेवर ब्लॉक बनाने का काम करता था. उसके कार्य में निपुणता और दक्षता की काफी चर्चा हुई तो जिले के आला अधिकारी और डीएम कुंदन कुमार उसके दरवाजे तक पहुंचे. तभी ही डीएम ने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया था. इस समय सूरज अपनी फैक्ट्री में 32 लोगों को रोजगार दिया है. जिसकी पूरे जिले में चर्चा हो रही है.