प. चंपारण : जिले में सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से पर्यावरण और जल सरंक्षण को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई. इसका आयोजन वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष सभागार में किया गया. इसमें दो प्रखंडों के दर्जनों सरकारी विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल से बनी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई. कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ और वन विभाग के तत्वावधान में 'एक पृथ्वी' कार्यक्रम के तहत किया गया.
प्रेरणादायक प्रदर्शनी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा अधिकारी फणीश चंद्र पाठक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह मुहिम चलाई गई है. छात्र-छात्राओं की ओर लगाई गई यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक है. इससे लोगों को जागरुकता मिलेगी.
![Bagaha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5471960_w-champaran1.jpg)
दिल्ली प्रदर्शनी में जाने का मिलेगा मौका
वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ के स्टेट कोऑर्डिनेटर कमलेश तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को दिल्ली में लगने वाली प्रदर्शनी में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इससे वह एक-दूसरे की थीम को आसानी से समझ सकेंगे. वहीं, छात्रा अंजना कुमारी ने कहा कि अगर पृथ्वी बचाना है. तो इसके लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है. क्योकी पर्यावरण और जल प्रदूषण की समस्याएं काफी तेजी से बढ़ रही है.