पटना/बगहा: बगहा पुलिस और पटना एसटीएफ ने जिला के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के झरहरवा गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है. नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवताहा गांव के एक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार से माओवादी के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- शहीद पिता की फोटो के सामने हाथ जोड़कर खड़ा मासूम, बेसहारा हुआ परिवार
यूपीए एक्ट लगा चार्ज
जानकारी के मुताबिक, दिनेश कुमार राम पिता ढोरा राम थाना वाल्मीकि नगर, जिला बगहा कांड संख्या 25/2021 के तहत UPA एक्ट चार्ज लगा है. इसके तहत आरोपी गिरफ्तार किया गया है.
लेवी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार
बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के झरहरवा गांव से एक युवक को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि झरहरवा गांव के दिनेश राम के द्वारा नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवताहा निवासी जन वितरण दुकानदार पारस से फोन पर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी.
रंगदारी नहीं देने पर हत्या की दी गई थी धमकी
बताया जाता है कि 23 अप्रैल को फोन पर अपने को माओवादी बता कर उक्त युवक ने पांच लाख रूपए की रंगदारी की मांग की गई और रंगदारी नहीं देने पर चंपापुर के पूर्व मुखिया मनोज सिंह की हत्या होने जैसे अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई थी. बता दें कि पिछले वर्ष देर शाम माओवादियों ने मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
डीलर द्वारा दिये गए आवेदन पर हुई कार्रवाई
एसपी ने बताया कि उक्त युवक के द्वारा जन वितरण दुकानदार के मोबाइल पर बार-बार फोन कर राशि की मांग की जा रही थी. जिसके बाद जन वितरण दुकानदार के द्वारा नौरंगिया थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ के द्वारा संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तारी की गई है और उससे एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है.