बेतिया: जिले के मंगुराहा बीओपी के एसएसबी के जवानों ने सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर 2 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया. एसएसबी ने इसके साथ ही मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को गौनाहा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक संजय सरावगी ने की स्कूल में मैथिली पढ़ाने की मांग, कहा- मिथिलाक्षर का हो संरक्षण
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को परसा रमपुरवा निवासी ग्रहण चौधरी गांजा लेकर नरकटियागंज जा रहा था. इसी बीच पिपरिया नहर के पास एसएसबी के जवानों ने गांजा सहित तस्कर को पकड़ना चाहा. लेकिन गांजा तस्कर दोन केनाल नहर में कूद गया. जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने उसका पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
गांजा तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक चेत राम के नेतृत्व में गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि गांजा सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गांजा सहित तस्कर को गौनाहा पुलिस के हवाले कर उक्त तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.