बेतिया: इंडो-नेपाल सीमा भिखनाठोरी में भारतीय सशस्त्र सीमा बल और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के द्वारा सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया. 44वीं बटालियन एसएसबी नरकटीयागंज बीओपी भिखनाठोरी के इंस्पेक्टर प्रमित कुमार और नेपाली आर्म्ड पुलिस फोर्स ठोरी के इंस्पेक्टर दीपक दहल ने बताया कि पेट्रोलिंग का संयुक्त रूप से नेतृत्व किया गया हैं.
नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के दर्जनों जवान थे शामिल
संयुक्त पेट्रोलिंग से दोनों देशों के सीमा पार किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में बल मिलता है. भिखनाठोरी एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रमित कुमार ने बताया कि यह एक रूटीन पेट्रोलिंग थी, जिसके तहत दोनों देशों के नो मैंस लैंड की निगरानी किया गया. पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी के एएसआई रंजीत कुमार, दिनेश मिश्रा, बलवीर कुमार, पंकज कुमार, मोनिया, रेखा, दारा आदि जवान उपस्थित थें. वहीं संयुक्त पेट्रोलिंग में नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के दर्जनों जवान शामिल थे.