बेतिया: जिले में बकरीद और लाॅकडाउन को देखते हुए बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने शहर का जायजा लिया. इस बीच पुलिस ने रोको-टोको अभियान के तहत वाहन की जांच की. साथ ही बिना मास्क और हेलमेट के जो लोग सड़कों पर निकले थे, उनसे जुर्माना भी वसूला गया.
वाहनों की जांच
बकरीद और लाॅकडाउन को देखते हुए बेतिया एसपी ने खुद पूरे शहर का जायजा लिया. इस दौरान एसपी मित्रा चौक, कोतवाली चौक, इलमराम चौक, द्वारदेवी चौक का भ्रमण करते हुए सोआबाबू चौक पर पहुंची. जहां लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए रोको-टोको अभियान के तहत वाहनों की जांच भी करायी गयी.
लोगों से वसूला गया जुर्माना
इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही बिना मास्क लगाए लोगों से अपील की गई कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलें और लॉकडाउन का पालन करें.
मास्क लगाने की अपील
बता दें जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से लगातार जिला प्रशासन अपील कर रही है कि बिना मास्क लगाए अपने घर से बाहर ना निकलें. अनावश्यक सड़क पर ना घूमें. एक दूसरे से दूरी बना कर रहें.
ऐसे में बेतिया डीएम कुंदन कुमार और एसपी निताशा गुड़िया लगातार सड़कों पर उतर कर खुद लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर में रहें, सुरक्षित रहें. अगर कोरोना को हराना है तो मास्क लगाकर घर से निकलें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.