बगहा: जिले के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने होली और शबेबारात पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दो पर्व एक साथ पड़ने से पुलिस के सामने बड़ी चुनौती आ गई है. लिहाजा कब्रिस्तान के आस-पास पड़ने वाले होलिका दहन के स्थलों को चिन्हित कर वहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
डीजे वालों के साथ बैठक
होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. बगहा के सभी थानों में डीजे वालों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक कर डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. साथ ही उनके ऊपर 107 किया गया है ताकि वह डीजे का उपयोग किसी भी सूरत में न कर सकें. एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने कहा कि डीजे बजाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
'दो-दो पर्व एक साथ पड़ रहे हैं. ऐसे में लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाएं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक आयोजन न करें. साथ ही होली मिलन जैसे समारोहों को करने से बचें.'- किरण कुमार गोरख जाधव, एसपी
दो पर्व एक साथ पड़ना चुनौती
दरअसल होली और शबे बारात एक साथ होने से पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती है. एसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने उन जगहों को चिन्हित कर लिया है. जहां इलाके में कब्रिस्तान के आस-पास में होलिका दहन होता है. इन सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. किसी भी तरह का असामाजिक कार्य करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.