बेतिया(वाल्मीकिनगर): एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने शनिवार को लौकरिया थाना प्रांगण में गरीब, बुजुर्ग और विधवाओं के बीच में कंबल का वितरण किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस का काम आम लोगों का सहयोग करना है.
ये भी पढ़ेंः जब बाइक पर सवार परिवार के सामने 'हाथ जोड़कर' खड़ा हो गया पुलिस अधिकारी
60 लोगों को दिया गया कंबल
एसपी ने पांच दर्जन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जरूरतमंद लोगों के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए. पुलिस और पब्लिक में तालमेल और आपसी सहयोग होना चाहिए. आम लोगों को पुलिस से डरना नहीं चाहिए. पुलिस पब्लिक का सहयोगी होता है.
ये भी पढ़ेंः बक्सर: घर में लगी आग, महिला और दो बच्चों की मौत
समस्या होने पर तुरंत पुलिस से करें संपर्क
एसपी ने कहा कि समाज की सुरक्षा और शांति के लिए दोनों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए. इस लिए जब भी कोई समस्या हो तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने जिले की पुलिस से भी अपील करते हुए कहा कि अपनी समस्या लेकर थाने आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार करें.