ETV Bharat / state

'हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सबका प्यारा है , ये हिंदुस्तान हमारा है - बैनर

मौजूदा हालात को देखते हुए भैया अजित युवा वर्ग को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर छात्रों के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं. वाल्मीकिनगर के एडुरेज वर्ल्ड स्कूल में भी वे चेतना सत्र में शामिल हुए.

स्कूल में भैया अजित
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 12:53 PM IST

बेतियाः सद्भावना मंच के सिंगर भैया अजित बुधवार को पटना से चंपारण पहुंचे. उन्होंने नालंदा के सद्भावना मंच के बैनर तले बगहा के कई स्कूलों में एक खास संदेश पहुंचाया. अपने सद्भावना गीतों से स्कूली बच्चों में एकता और भाईचारा बनाए रखने को कहा.

दरअसल, देश के मौजूदा हालात को देखते हुए भैया अजित युवा वर्ग को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर छात्रों के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं. वाल्मीकिनगर के एडुरेज वर्ल्ड स्कूल में भी वे चेतना सत्र में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपना कार्यक्रम शुरू किया और देश के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए अपने सद्भवना गीतों से छात्रों में जोश भर दिया.

सिंगर भैया अजितस्कूलों में एक खास संदेश पहुंचाया

छात्रों के बीच एकजुटता का संदेश

उन्होंने "मिल जुल कर रहिये और साथ-साथ चलिए", "वो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सबका प्यारा है , ये हिंदुस्तान हमारा है" जैसे गीतों से छात्रों के बीच एकजुटता और सामाजिक संतुलन को बढ़ाने पर बल दिया.

बेतियाः सद्भावना मंच के सिंगर भैया अजित बुधवार को पटना से चंपारण पहुंचे. उन्होंने नालंदा के सद्भावना मंच के बैनर तले बगहा के कई स्कूलों में एक खास संदेश पहुंचाया. अपने सद्भावना गीतों से स्कूली बच्चों में एकता और भाईचारा बनाए रखने को कहा.

दरअसल, देश के मौजूदा हालात को देखते हुए भैया अजित युवा वर्ग को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर छात्रों के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं. वाल्मीकिनगर के एडुरेज वर्ल्ड स्कूल में भी वे चेतना सत्र में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपना कार्यक्रम शुरू किया और देश के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए अपने सद्भवना गीतों से छात्रों में जोश भर दिया.

सिंगर भैया अजितस्कूलों में एक खास संदेश पहुंचाया

छात्रों के बीच एकजुटता का संदेश

उन्होंने "मिल जुल कर रहिये और साथ-साथ चलिए", "वो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सबका प्यारा है , ये हिंदुस्तान हमारा है" जैसे गीतों से छात्रों के बीच एकजुटता और सामाजिक संतुलन को बढ़ाने पर बल दिया.

Intro:सद्भवना मंच , नालन्दा के बैनर तले पटना से चंपारण पहुचे भैया अजित बगहा के विद्यालयों में अपने सद्भावना गीतों से स्कूली बच्चों में एकता व भाईचारा का संदेश फैला रहे हैं। देश के मौजूदा हालात को देखते हुए युवा वर्ग को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर भैया अजित छात्रों के लिए एक मिशाल कायम कर रहे हैं।


Body:आज महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि वाल्मीकिनगर के एडुरेज वर्ल्ड स्कूल में भी उन्होंने चेतना सत्र के दौरान अपना कार्यक्रम किया और देश के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए अपने सद्भवना गीतों से छात्रों में जोश भर दिया। " मिल जुल कर रहिये और साथ साथ चलिए" व हिन्दू ,मुस्लिम , सिख ,इसाई सबका प्यारा है , ये हिंदुस्तान हमारा है" जैसे गीतों से छात्रों के बीच एकजुटता व सामाजिक समरसता को बढ़ाने पर बल दिया।


Conclusion:देश के मौजूदा हालात को देखते हुए युवा वर्ग को राष्ट्र के प्रति जागरूक कर भैया अजित एक मिशाल कायम कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.