ETV Bharat / state

बगहा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान सील, दुकानदार-स्टाफ समेत ग्राहक के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम चम्पारण जिले के रामनगर थाना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में एक कपड़ा दुकान को सील कर दिया है. वहीं कपड़ा दुकानदार के अलावा दुकान के तीन स्टाफ और ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन होने के बावजूद दुकानदार दुकान का शटर आगे से बंद कर भीतर से कपड़ा बेच रहा था.

रामनगर थाना
रामनगर थाना
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:07 PM IST

पश्चिम चम्पारण(बगहा): जिले के रामनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में एक कपड़ा दुकानदार समेत तीन स्टाफ और दो ग्राहकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही दुकान को सील कर दिया गया है. दरअसल, लॉकडाउन होने के बावजूद कपड़ा दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोल कर कपड़ा बेच रहे थे. रामनगर पुलिस को इसकी भनक लग गई. जिसपर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कपड़ा दुकानदार को कपड़ा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

इसे भी पढ़े: बिहार में टीका पॉलिटिक्स: लालू ने याद दिलाया 96 वाला काल, बीजेपी बोली- 93 भी याद होना चाहिए

दुकान के भीतर से हो रही थी बिक्री
दरअसल, रामनगर के हिन्द सिनेमा रोड में स्थित राणी सती वस्त्रालय का शटर बाहर से गिरा था और भीतर ग्राहक कपड़ा खरीद रहे थे. जैसे ही एसडीपीओ को भनक लगी तो उन्होंने तत्काल छापेमारी कर दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

दुकानदार समेत ग्राहकों पर प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में राणी सती वस्त्रालय के मालिक विजय कुमार छपोलिया समेत मौके पर मौजूद तीन दुकान स्टाफ और दो ग्राहकों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस ने उक्त दुकान को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिला में ऐसी बहुत सी दुकानें हैं, जिनका बाहर से शटर गिरा रह रहा है और अंदर ग्राहक मौजूद रहे रहे हैं.

इसे भी पढ़े: बेतिया: अनुमंडलीय अस्पताल में टीकाकरण के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बाज नहीं आ रहे हैं लोग
सरकार ने कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है. बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल का कहना है कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा. वहीं लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.

पश्चिम चम्पारण(बगहा): जिले के रामनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में एक कपड़ा दुकानदार समेत तीन स्टाफ और दो ग्राहकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही दुकान को सील कर दिया गया है. दरअसल, लॉकडाउन होने के बावजूद कपड़ा दुकानदार चोरी छिपे दुकान खोल कर कपड़ा बेच रहे थे. रामनगर पुलिस को इसकी भनक लग गई. जिसपर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कपड़ा दुकानदार को कपड़ा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

इसे भी पढ़े: बिहार में टीका पॉलिटिक्स: लालू ने याद दिलाया 96 वाला काल, बीजेपी बोली- 93 भी याद होना चाहिए

दुकान के भीतर से हो रही थी बिक्री
दरअसल, रामनगर के हिन्द सिनेमा रोड में स्थित राणी सती वस्त्रालय का शटर बाहर से गिरा था और भीतर ग्राहक कपड़ा खरीद रहे थे. जैसे ही एसडीपीओ को भनक लगी तो उन्होंने तत्काल छापेमारी कर दुकानदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

दुकानदार समेत ग्राहकों पर प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में राणी सती वस्त्रालय के मालिक विजय कुमार छपोलिया समेत मौके पर मौजूद तीन दुकान स्टाफ और दो ग्राहकों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस ने उक्त दुकान को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिला में ऐसी बहुत सी दुकानें हैं, जिनका बाहर से शटर गिरा रह रहा है और अंदर ग्राहक मौजूद रहे रहे हैं.

इसे भी पढ़े: बेतिया: अनुमंडलीय अस्पताल में टीकाकरण के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बाज नहीं आ रहे हैं लोग
सरकार ने कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है. बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल का कहना है कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा. वहीं लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.