बेतिया (वाल्मीकिनगर): गंडक पार के क्षेत्रों में फिर से अपहरण का कारोबार शुरू होने से लोगों में दहशत व्याप्त है. एक सप्ताह पूर्व धनहा थाना क्षेत्र में हुए अपहरण के बाद रविवार की रात पिपरासी थानाक्षेत्र के भरपटीया गांव में एक सात वर्षीय बच्चे के अपहरण से पूरा क्षेत्र भय में है.
परिजनों में कोहराम
लोगों को यह डर सताने लगी है कि क्या फिर 15 वर्ष बाद इस क्षेत्र में अपहरण का दौर शुरू हो गया है. वहीं बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. इसको लेकर परिजनों ने थाने में आवेदन देकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
परिजनों ने की खोज
बच्चे की मां सरोज देवी ने बताया कि उनका बेटा रविवार को दरवाजे पर ही खेल रहा था. रात के करीब साढ़े आठ बजे वह गायब हो गया. परिजन और ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी खोज की. लेकिन वह कहीं नहीं मिला. उसके पिता राजू कुशवाहा काम करने के लिए बाहर गये हुए थे.
परिजनों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सोमवार को परिजन और रिश्तेदारों खोजबीन कर हार गए तो, शाम में थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. बच्चे के दादा सुभाष कुशवाहा ने दिए आवेदन में अपने पोते के अपहरण की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि उसका पोता तीन भाई है. इसमें वह सबसे बड़ा है. वहीं बच्चे के गायब होने के बाद उसकी मां का बुरा हाल है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बच्चे की खोज के लिए छापेमारी हो रही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.