बेतिया: बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए 3 नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया. कांग्रेस के विनय वर्मा ने कहा कि मैंने विकास का काम किया है. विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगकर बेहतर नरकटियागंज बनाऊंगा.
कई लोगों ने किया नामांकन
भाजपा से रश्मि वर्मा, बहुजन महासभा पार्टी से नाथू रवि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मो. राशिद अजीम, जनता दल राष्ट्रवादी से विजय राम, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार मिश्र और रेणु देवी ने नामांकन किया.
अजय कुमार सिंह के समक्ष पर्चा दाखिल
वहीं 9 सिकटा विधानसभा क्षेत्र से जदयू से खुर्शीद आलम, भारतीय पंचायत पार्टी से अखिलेश प्रसाद, जन संघर्ष दल से आसमा खातून, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से राजेश पासवान और निर्दलीय दिलीप वर्मा और विनय कुमार यादव ने नामांकन किया. इन सभी प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी क्रमशः साहिला और अजय कुमार सिंह के समक्ष पर्चा दाखिल किया.
नरकटियागंज की लड़ाई त्रिकोणीय
नरकटियागंज विधानसभा चुनाव में इस बार बहुत ही कांटे की लड़ाई होगी. क्योंकि बीजेपी से नाराज नेत्री रेणु देवी भी निर्दलीय मैदान में हैं. जिसे बीजेपी को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. नरकटियागंज की लड़ाई इस बार त्रिकोणीय होने जा रही है. सिकटा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी सह अल्पसंख्यक मंत्री खुर्शीद आलम की राह काफी कठिन होगी. क्योंकि इस बार महागठबंधन प्रत्याशी बिरेन्द्र गुप्ता और निर्दलीय दिलीप वर्मा भी हैं. जो खेल को बिगाड़ सकते हैं. ऐसे में यहां भी त्रिकोणीय लड़ाई होगी.