बेतिया: गुरुवार को एसडीएम विशाल राज और डीसीएलआर मो. इमरान ने पिपरासी प्रखंड स्थित मंझरिया पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ट्रैक्टर पर सवार होकर पंचायत के सभी गांवों का जायजा लिया.
इस दौरान एसडीएम ने सीओ फहीमुद्दीन अंसारी को जल्द बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा खाद्य सामग्री गुड़, चूड़ा आदि वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही एसडीएम ने पंचायत के गोबरहिया, रामनगर, धुसवाटोला, सितुहिया आदि गांव का निरीक्षण किया और लोगों से उनकी समस्या को जाना. एसडीएम से उपस्थित लोगों ने बाढ़ फसलों के काफी नुकसान की पीड़ा सुनाई.
किसानों ने बताया कि पिछली बाढ़ के दौरान ही सभी फसल डूब गई थी. अभी फसल से बाढ़ निकला भी नहीं था कि दूसरी बार उससे अधिक बाढ़ आ गई. किसानों ने कहा कि इसमें सबसे अधिक धान, गन्ना, केला और सब्जी की फसल प्रभावित हुई है.
बाढ़ निकलते फसल नुकसान का होगा सर्वे
एसडीएम विशाल राज ने कहा कि आज से ही सूखा खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा. वहीं, बाढ़ समाप्त होते ही कृषि कर्मी फसल नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट देंगे. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार मापदंड के अनुसार अनुदान दिया जाएगा.