बेतिया: नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम साहिला हीर ने सरकारी और निजी चिकित्सकों के अलावे नर्सिंग होम और विभिन्न जांच घरों के संचालकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसडीएम ने वेंटिलेटर ऑपरेटर, आईसीयू से सम्बंधित कर्मियों को उपलब्ध कराने की अपील की.
ये भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर पर एसडीएम ने की छापेमारी, बिना पर्ची के दवा देने पर 20 दिन सील होगी दुकान
'वेंटिलेटर ऑपरेटर, आईसीयू से सम्बंधित कर्मी की जरूरत है. जिसका मानदेय सरकार द्वारा दिया जाएगा. , यदि कोई दवा दुकानदार द्वारा दवा की जमाखोरी कर कालाबाजारी की जानकारी मिले तो, प्रशासन को सूचित करें. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' : साहिला हीर, एसडीएम
ये भी पढ़ें- शिवहर: एसडीएम ने दैनिक उपभोग की वस्तु विक्रेताओं संग की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा
एसडीएम साहिला हीर ने कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कहा कि जिन नर्सिंग होम संचालकों, दवा दुकानदारों, जांच घरों आदि ने लाइसेंस रिनिवल नहीं कराया गया है, वो रिनिवल करा लें, या लाइसेंस लें नहीं तो पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.' : साहिला हीर, एसडीएम