बगहाः जिले के मंगलपुर औसानी में गंडक नदी किनारे जल संसाधन विभाग की ओर से कराए जा रहे कटाव रोधी कार्यों का एसडीएम ने रविवार को निरीक्षण किया. ग्रामीणों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि विभाग ने बिना नोटिस के उनके जमीन पर अधिग्रहण कर लिया है और मुआवजा भी नहीं दिया है. जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी विशाल राज ने 6 सदस्य टीम का गठन कर कटाव रोधी स्थल का निरीक्षण किया.
ग्रामीणों के शिकायत पर हुई जांच
दरअसल पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके जमीन पर कटाव रोधी बांध निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. उनको जमीन अधिग्रहण का न तो नोटिस दिया गया है और न ही मुआवजा दिया गया है.
एक किलोमीटर तक कराना है बांध का निर्माण
वहीं, एसडीएम विशाल राज ने बताया कि बीते मंगलपुर औसानी पंचायत और नयागांव रमपुरवा पंचायत में करीब एक किलोमीटर जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव रोधी कार्य कराया जा रहा है. जिसमें इन दोनों पंचायतों के लगभग 1 दर्जन से अधिक भू-स्वामियों की भूमि को जल संसाधन विभाग की ओर से जबरन अधिग्रहण कर लिया गया है. जिसकी सूचना ग्रामीणों की ओर से अनुमंडल अधिकारी से लेकर लोक जन शिकायत अधिकारी बगहा को भी की था. जिसके आलोक में अनुमंडल अधिकारी बगहा विशाल राज की ओर से 6 सदस्य टीम का गठन कर कटाव रोधी स्थल का निरीक्षण किया गया है.