ETV Bharat / state

बेतिया में PDS दुकानदार के लाइसेंस को SDM ने किया रद्द - जनवितरण विक्रेता देवांन्ति देवी

बेतिया के नरकटियागंज नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 की जनवितरण विक्रेता बीते दिनों राशन वितरण में मनमानी करने का आरोप लगा था. जिसे सही पाये जाने के बाद शुक्रवार को एसडीएम ने डीलर के लाइसेंस को कैंसल कर दिया.

PDS shopkeeper's license revoked
PDS दुकानदार के लाइसेंस को किया गया रद्द
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:37 PM IST

बेतिया: बीते दिनों नरकटियागंज नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 की जनवितरण विक्रेता देवांन्ति देवी की मनमानी को लेकर ईटीवी पर खबर दिखायी गई थी. विक्रेता की मनमानी को लेकर उपभोक्ताओं में भी आक्रोश था. वहीं, ईटीवी भारत की ओर से प्रमुखता से खबर चलाए जाने के बाद एसडीएम ने डीलर के लाइसेंस को कैंसल कर दिया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर
जिले के नरकटियागंज नगरपरिषद के राशन डीलर की मनमानी पर अंकुश लग गया है. ईटीवी भारत की पहल से एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए पीडीएस दुकानदार के लाईसेंस को रद्द कर दिया है. उपभोक्ता का आरोप था कि डीलर की ओर से तय से अधिक पैसा लेना, राशन नहीं देना, हेराफेरी करना और उपभोक्ताओं से डीलर की ओर से दुव्यर्वहार किया जाता था. ऐसे ही कई अन्य आरोप की खबर चलाये जाने के बाद एसडीम ने नरकटियागंज एमओ को जांच का आदेश दिया. जिसमें अनियमितता पाए जाने पर पीडीएस को निलंबित कर दिया गया.

लाइसेंस को किया गया रद्द
वहीं, मामले में एसडीएम चंदन चौहान ने बताया कि पीडीएस दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद स्पस्टीकरण मांग की कॉपी लेने से दुकानदार ने इंकार कर दिया. साथ ही नरकटियागंज एमओ से जांच कराने पर राशन वितरण में अनियमितता, मनमानी बरतना जैसे अन्य आरोप सही पाए जाने पर पीडीएस दुकानदार को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही उसके लाइसेंस को रद्द कर दिया गया.

बेतिया: बीते दिनों नरकटियागंज नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 की जनवितरण विक्रेता देवांन्ति देवी की मनमानी को लेकर ईटीवी पर खबर दिखायी गई थी. विक्रेता की मनमानी को लेकर उपभोक्ताओं में भी आक्रोश था. वहीं, ईटीवी भारत की ओर से प्रमुखता से खबर चलाए जाने के बाद एसडीएम ने डीलर के लाइसेंस को कैंसल कर दिया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर
जिले के नरकटियागंज नगरपरिषद के राशन डीलर की मनमानी पर अंकुश लग गया है. ईटीवी भारत की पहल से एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए पीडीएस दुकानदार के लाईसेंस को रद्द कर दिया है. उपभोक्ता का आरोप था कि डीलर की ओर से तय से अधिक पैसा लेना, राशन नहीं देना, हेराफेरी करना और उपभोक्ताओं से डीलर की ओर से दुव्यर्वहार किया जाता था. ऐसे ही कई अन्य आरोप की खबर चलाये जाने के बाद एसडीम ने नरकटियागंज एमओ को जांच का आदेश दिया. जिसमें अनियमितता पाए जाने पर पीडीएस को निलंबित कर दिया गया.

लाइसेंस को किया गया रद्द
वहीं, मामले में एसडीएम चंदन चौहान ने बताया कि पीडीएस दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद स्पस्टीकरण मांग की कॉपी लेने से दुकानदार ने इंकार कर दिया. साथ ही नरकटियागंज एमओ से जांच कराने पर राशन वितरण में अनियमितता, मनमानी बरतना जैसे अन्य आरोप सही पाए जाने पर पीडीएस दुकानदार को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही उसके लाइसेंस को रद्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.