बेतिया: लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बेतिया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ संजय जयसवाल और वाल्मीकि नगर सीट से एनडीए प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने नामांकन किया.इस दौरान समर्थकों का काफी भीड़ था.
जिले में दोनों लोकसभा सीट के एनडीए उम्मीदवारों ने नामांकन किया. बेतिया लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार डॉ संजय जयसवाल ने नामांकन किया. इसके साथ ही वाल्मीकि नगर सीट से जदयू प्रत्याशी पूर्व मंत्री बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने भी नामांकन किया.
12 मई को होगा मतदान
इस दौरान एनडीए के दिग्गज मौजूद थे. इस नामांकन सामरोह में समर्थकों का काफी भीड़ था. वहीं, इन दोनों सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है.