ETV Bharat / state

विश्व माहवारी दिवस पर बगहा नगर परिषद के कर्मियों की अनोखी पहल, सेनेटरी नैपकिन बांट कर रहे जागरूक - सेनेटरी नैपकिन

नगर परिषद कार्यालय में इन युवाओं द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की काफी प्रशंसा हो रही है. इस अभियान से जुड़ी शिप्रा कुंडू का कहना है कि आज के दौर में भी महिलाएं पीरियड्स से जुड़ी चीजों को शेयर करने में शर्माती हैं और अधिकांश महिलाएं तो सेनेटरी पैड से बिल्कुल अंजान हैं.

ghghg
ghghg
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:44 PM IST

पश्चिम चंपारण: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर नप कार्यालय बगहा में कार्यरत दो कर्मियों ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसकी सराहना चारों तरफ हो रही है. इस मुहिम के तहत नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार और उनकी सहयोगी शिप्रा कुंडू ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए सेनेटरी नैपकिन बांटना शुरू किया है.

विश्व पीरियड्स डे पर बांटा गया सेनिटरी नैपकिन
नगर परिषद कार्यालय बगहा में पदस्थापित अमित कुमार और शिप्रा कुंडू ने विश्व माहवारी दिवस पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. उन्होंने इस अभियान का नाम मिशन स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम दिया है, जिसके तहत इन दोनों ने दर्जनों महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन बांटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है.

1
सेनेटरी नैपकिन बांट रहे कार्यकर्ता

चुनौतियों के प्रति जागरूक करना मुहिम का उद्देश्य
नगर परिषद कार्यालय में इन युवाओं द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की काफी प्रशंसा हो रही है. इस अभियान से जुड़ी शिप्रा कुंडू का कहना है कि आज के दौर में भी महिलाएं पीरियड्स से जुड़ी चीजों को शेयर करने में शर्माती हैं और अधिकांश महिलाएं तो सेनेटरी पैड से बिल्कुल अनजान हैं. ऐसे ही महिलाओं का झिझक दूर कर उनमें जागरुकता लाने के लिए सेनेटरी नैपकिन बांटने का निर्णय लिया गया है ताकि महिलाएं पीरियड्स के दौरान पुरानी और असुरक्षित तरीका अपनाने से बचें और संक्रमण जैसी बीमारियों से दूर रहें.

1 लाख सेनेटरी पैड बांटने का है लक्ष्य
मुहिम से जुड़े नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार का कहना है कि इन दोनों ने इसकी शुरुआत भले ही दर्जनों महिलाओं से किया हो लेकिन आशा और अन्य समूह की महिलाओं के सहायता से जिला भर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटरी नैपकिन बांटा जाएगा. पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ पूर्वी चंपारण में भी यह मुहिम चलाई जाएगी और 1 लाख से ऊपर नैपकिन खुद के खर्चे से वितरित करने का लक्ष्य इन्होंने रखा है.

पश्चिम चंपारण: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर नप कार्यालय बगहा में कार्यरत दो कर्मियों ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसकी सराहना चारों तरफ हो रही है. इस मुहिम के तहत नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार और उनकी सहयोगी शिप्रा कुंडू ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए सेनेटरी नैपकिन बांटना शुरू किया है.

विश्व पीरियड्स डे पर बांटा गया सेनिटरी नैपकिन
नगर परिषद कार्यालय बगहा में पदस्थापित अमित कुमार और शिप्रा कुंडू ने विश्व माहवारी दिवस पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. उन्होंने इस अभियान का नाम मिशन स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम दिया है, जिसके तहत इन दोनों ने दर्जनों महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन बांटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है.

1
सेनेटरी नैपकिन बांट रहे कार्यकर्ता

चुनौतियों के प्रति जागरूक करना मुहिम का उद्देश्य
नगर परिषद कार्यालय में इन युवाओं द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की काफी प्रशंसा हो रही है. इस अभियान से जुड़ी शिप्रा कुंडू का कहना है कि आज के दौर में भी महिलाएं पीरियड्स से जुड़ी चीजों को शेयर करने में शर्माती हैं और अधिकांश महिलाएं तो सेनेटरी पैड से बिल्कुल अनजान हैं. ऐसे ही महिलाओं का झिझक दूर कर उनमें जागरुकता लाने के लिए सेनेटरी नैपकिन बांटने का निर्णय लिया गया है ताकि महिलाएं पीरियड्स के दौरान पुरानी और असुरक्षित तरीका अपनाने से बचें और संक्रमण जैसी बीमारियों से दूर रहें.

1 लाख सेनेटरी पैड बांटने का है लक्ष्य
मुहिम से जुड़े नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार का कहना है कि इन दोनों ने इसकी शुरुआत भले ही दर्जनों महिलाओं से किया हो लेकिन आशा और अन्य समूह की महिलाओं के सहायता से जिला भर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटरी नैपकिन बांटा जाएगा. पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ पूर्वी चंपारण में भी यह मुहिम चलाई जाएगी और 1 लाख से ऊपर नैपकिन खुद के खर्चे से वितरित करने का लक्ष्य इन्होंने रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.