ETV Bharat / state

बेतिया: फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लूट, हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - loot in bettiah

उर्वशी सिनेमा रोड स्थित चोला मंडपम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. 7 की संख्या में आए बदमाश 20 हजार रुपये, एक लैपटॉप और 6 मोबाइल लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:03 PM IST

बेतियाः जिले में सोमवार को उर्वशी सिनेमा रोड स्थित चोला मंडपम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान बदमाशों ने 20 हजार रुपये, एक लैपटॉप और 6 मोबाइल लूट लिए. लॉकर की चाबी नहीं मिलने पर बदमाशों ने ऑफिस के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए.

बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में ऑफिस बॉय राजगुरु चौक निवासी जगत मोहन राव के साथ मारपीट की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ मुकुल पांडे, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर और मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

'सुबह साढ़े 9 बजे ऑफिस खुला था. करीब साढ़े 10 बजे 7 की संख्या में बदमाश आए. सभी के साथ में हथियार था. करीब 12 से 15 मीनट तक लूटपाट की गई. उसके बाद बदमाश फरार हो गए.' - अश्वनी कुमार, ब्रांच मैनेजर

बेतियाः जिले में सोमवार को उर्वशी सिनेमा रोड स्थित चोला मंडपम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान बदमाशों ने 20 हजार रुपये, एक लैपटॉप और 6 मोबाइल लूट लिए. लॉकर की चाबी नहीं मिलने पर बदमाशों ने ऑफिस के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए.

बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में ऑफिस बॉय राजगुरु चौक निवासी जगत मोहन राव के साथ मारपीट की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ मुकुल पांडे, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर और मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार

'सुबह साढ़े 9 बजे ऑफिस खुला था. करीब साढ़े 10 बजे 7 की संख्या में बदमाश आए. सभी के साथ में हथियार था. करीब 12 से 15 मीनट तक लूटपाट की गई. उसके बाद बदमाश फरार हो गए.' - अश्वनी कुमार, ब्रांच मैनेजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.