बेतिया: पश्चिम चंपारण (Road rage in Bettiah) जिले के नरकटियागंज प्रखंड के मलदहिया चौक पर टेम्पो से साइड लेने को लेकर बाइक पर सवार दो युवकों से विवाद हो गया. उसके बाद बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक से उतरकर ऑटो चालक के साथ जमकर गाली-गलौज करने लगे. टेम्पो चालक के विरोध करने पर उसे रोककर दोनों युवकों ने नीचे उतारा और उसकी धुनाई (Tempo Driver Beaten In Bettiah) शुरू कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: 5 साल के बच्चे को कसाई की तरह पीटता रहा टीचर, वीडियो वायरल हुआ तो ढूंढ रही पुलिस
लात-घूंसे से टेम्पो चालक की पिटाई: 18 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बेरहमी से टेम्पो चालक को लात-घूंसे से पिटाई की जा रही है. वहीं, उनलोगों का मन नहीं भरा तो टेम्पो चालक की हेलमेट से पिटाई करने लगा. इसी दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर लोगों के कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं.
साइड लेने को लेकर विवाद: वीडियो में पिटाई के दौरान चालक दोनों युवकों से रहम की भीख मांगता देखा जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद दोनों युवक दे दना दन लात-घूंसों के साथ हेलमेट से पिटाई करते दिख रहे हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए. मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक शेराहवा गांव का बताया रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा