ETV Bharat / state

बेतिया: सालों से अधूरा पड़ा है सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने किया हंगामा

धनहा-बांसी मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य आज तक अधूरा है. इसको लेकर ग्रमीणों ने जोरदार हंगामा किया.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:42 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): धनहा-बांसी मुख्य मार्ग के निर्माण में लगातार पेंच फंसता ही जा रहा है. इस कारण पिछले चार वर्ष से सड़क निर्माण अधूरा है. संवेदक चाह कर भी इस सड़क का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. इस कारण लोगों को रोजाना आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है.

बिहार-यूपी को जोड़ने का है मुख्य मार्ग
गौतम बुद्ध सेतु धनहा से होकर ये मार्ग चौतरवा होते हुए बेतिया जिला व बगहा अनुमंडल को जाती है. ये मार्ग यूपी के एमएच-28 जाकर मिल जाती है जो यूपी के मुख्य शहरों को जोड़ता है. इस मार्ग के निर्माण से दोनों राज्यों के जुड़ाव के साथ मुख्य रूप से वाल्मीकिनगर विधानसभा के चार प्रखंड पिपरासी, मधुबनी, भितहा व ठकराहा का जुड़ाव जिला और अनुमंडल मुख्यालय से हो गया है. लेकिन सड़क का निर्माण पूर्ण नही होने से बरसात के मौसम में यह मार्ग पूर्ण रूप से चार पहिया वाहनों के लिए बन्द हो जाता है.

लोगों को नहीं मिला मुआवजा
मधुबनी प्रखंड के कठार हरिजन टोली गांव के दर्जनों किसानों को सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इसको लेकर किसानों ने सड़क के कालीकरण को रोककर हंगामा किया. किसानों ने आरओ लगाया कि भूअर्जन विभाग द्वारा उन लोगों को केवल परेशान किया जा रहा है.

अधिकारियों के समझाने पर मानें ग्रामीण
कालीकरण कार्य को रोकने की सूचना पर धनहा व नदी थाने की पुलिस के साथ सीओ मौके पर पंहुचे. घंटों संवेदक व अधिकारियों के समझाने के बाद किसान माने. इस बारे में सीओ रंजीत कुमार ने बताया कि किसानों से उनके जमीन के कागजात मांगे गए है. कागजात मिलते ही भूअर्जन कार्यालय को भेज मुआवजा दे दिया जाएगा.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): धनहा-बांसी मुख्य मार्ग के निर्माण में लगातार पेंच फंसता ही जा रहा है. इस कारण पिछले चार वर्ष से सड़क निर्माण अधूरा है. संवेदक चाह कर भी इस सड़क का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. इस कारण लोगों को रोजाना आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है.

बिहार-यूपी को जोड़ने का है मुख्य मार्ग
गौतम बुद्ध सेतु धनहा से होकर ये मार्ग चौतरवा होते हुए बेतिया जिला व बगहा अनुमंडल को जाती है. ये मार्ग यूपी के एमएच-28 जाकर मिल जाती है जो यूपी के मुख्य शहरों को जोड़ता है. इस मार्ग के निर्माण से दोनों राज्यों के जुड़ाव के साथ मुख्य रूप से वाल्मीकिनगर विधानसभा के चार प्रखंड पिपरासी, मधुबनी, भितहा व ठकराहा का जुड़ाव जिला और अनुमंडल मुख्यालय से हो गया है. लेकिन सड़क का निर्माण पूर्ण नही होने से बरसात के मौसम में यह मार्ग पूर्ण रूप से चार पहिया वाहनों के लिए बन्द हो जाता है.

लोगों को नहीं मिला मुआवजा
मधुबनी प्रखंड के कठार हरिजन टोली गांव के दर्जनों किसानों को सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. इसको लेकर किसानों ने सड़क के कालीकरण को रोककर हंगामा किया. किसानों ने आरओ लगाया कि भूअर्जन विभाग द्वारा उन लोगों को केवल परेशान किया जा रहा है.

अधिकारियों के समझाने पर मानें ग्रामीण
कालीकरण कार्य को रोकने की सूचना पर धनहा व नदी थाने की पुलिस के साथ सीओ मौके पर पंहुचे. घंटों संवेदक व अधिकारियों के समझाने के बाद किसान माने. इस बारे में सीओ रंजीत कुमार ने बताया कि किसानों से उनके जमीन के कागजात मांगे गए है. कागजात मिलते ही भूअर्जन कार्यालय को भेज मुआवजा दे दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.