ETV Bharat / state

बगहा में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 1 की मौत आधा दर्जन लोग घायल

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 8:27 AM IST

पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो को रौंद दिया, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

ट्रक ने ऑटो को रौंदा
ट्रक ने ऑटो को रौंदा

पश्चिमी चंपारणः बगहा (Bagaha) के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी 21वीं बटालियन कैंप के ठीक सामने ट्रक और टेम्पू (Truck And Auto Collision) के बीच टक्कर में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल

परिजनों ने बताया कि सभी लोग हारनाटांड से इलाज कराकर टेंपू से अपने गांव चिउटाहा लौट रहे थे. इसी दौरान एसएसबी कैंप के सामने बगहा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टेंपू को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में टेंपू सवार सभी लोग घायल हो गए.

आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान तपेश्वरी देवी की मौत हो गई. वहीं, रमेश महतो, ममता कुमारी, सुखदीर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-Patna News: तेज रफ्तार बस ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत

मृतक महिला चिउटाहा की रहने वाली है, जो इलाज कराने के लिए परिजनों के साथ हरनाटांड गई थी. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया था. जिसके बाद घर लौटने के क्रम में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. इधर सड़क हादसे की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पश्चिमी चंपारणः बगहा (Bagaha) के पटखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी 21वीं बटालियन कैंप के ठीक सामने ट्रक और टेम्पू (Truck And Auto Collision) के बीच टक्कर में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल

परिजनों ने बताया कि सभी लोग हारनाटांड से इलाज कराकर टेंपू से अपने गांव चिउटाहा लौट रहे थे. इसी दौरान एसएसबी कैंप के सामने बगहा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टेंपू को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में टेंपू सवार सभी लोग घायल हो गए.

आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान तपेश्वरी देवी की मौत हो गई. वहीं, रमेश महतो, ममता कुमारी, सुखदीर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढे़ं-Patna News: तेज रफ्तार बस ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत

मृतक महिला चिउटाहा की रहने वाली है, जो इलाज कराने के लिए परिजनों के साथ हरनाटांड गई थी. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया था. जिसके बाद घर लौटने के क्रम में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. इधर सड़क हादसे की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.