ETV Bharat / state

अमित शाह की वर्चुअल रैली पर RJD का निशाना, कहा- जनता का ध्यान भटका रही है BJP

एक तरफ बीजेपी ने जहां अपनी जनसंवाद वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी इस रैली के विरोध में गरीब अधिकार दिवस मनाने का ऐलान किया है.

BJPBJP
BJPBJP
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:38 AM IST

बेतियाः रविवार को बीजेपी की जनसंवाद वर्चुअल रैली शाम 4 बजे होनी है. इसकी तैयारी में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी की तरफ से इस रैली के विरोध में गरीब अधिकार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसकी शुरुआत आरजेडी कार्यकर्ता रविवार सुबह 11 बजे से करेंगे.

बीजेपी की जनसंवाद वर्चुअल रैली
बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए रविवार को 4 बजे बिहार के चुनाव को लेकर शंखनाद करेगी. इस रैली को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. जिसको लेकर बेतिया जिले में पूरी तैयारी कर ली गई हैं. बेतिया बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने बताया कि जिले के 1500 से ज्यादा बूथों पर वर्चुअल रैली की तैयारी की गई है. जहां पर बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पूरे विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50-50 की संख्या में लोग बैठेंगे और गृह मंत्री अमित शाह की भाषण सुनेंगे. इस दौरान सभी लोग मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह रैली को करेंगे संबोधित
वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के इस वर्चुअल रैली के जरिए बीजेपी अपने विधानसभा चुनाव की शंखनाद कर रही है और इसी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता चुनाव के काम में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है. इसके लिए बीजेपी के सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर मौजूद रहेंगे. प्रत्येक बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

पेश है रिपोर्ट

राजद कर रही वर्चुअल रैली का विरोध
वहीं, बीजेपी की होने वाली वर्चुअल रैली का राजद विरोध रविवार सुबह 11 बजे विरोध करेगी. बेतिया जिला के युवा राजद के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि बीजेपी गरीबों का हक मार रही है. इसके विरोध में 7 जून को राजद गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाने का संकल्प किया है. उन्होंने कहा कि राजद बीजेपी के वर्चुअल रैली के खिलाफ व सरकार की गलत नीतियों के विरोध में थाली पीट कर इसका विरोध करेगी.

'जनता का ध्यान भटका रही बीजेपी'
वहीं, इंद्रजीत यादव ने कहा कि सरकार का ध्यान अब कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा से भटक गई है और वह आगामी विधानसभा चुनाव में लग गई है. सरकार को बाहर से आए प्रवासियों पर कोई ध्यान नहीं है. बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए गरीबों के दर्द को छुपाने का काम कर रही है और गरीबों का हक मार रही है. जिसका राजद पूरी तरह से विरोध करेगी और गरीबों को जगाने का काम करेगी.

बेतियाः रविवार को बीजेपी की जनसंवाद वर्चुअल रैली शाम 4 बजे होनी है. इसकी तैयारी में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी की तरफ से इस रैली के विरोध में गरीब अधिकार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसकी शुरुआत आरजेडी कार्यकर्ता रविवार सुबह 11 बजे से करेंगे.

बीजेपी की जनसंवाद वर्चुअल रैली
बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए रविवार को 4 बजे बिहार के चुनाव को लेकर शंखनाद करेगी. इस रैली को गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. जिसको लेकर बेतिया जिले में पूरी तैयारी कर ली गई हैं. बेतिया बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने बताया कि जिले के 1500 से ज्यादा बूथों पर वर्चुअल रैली की तैयारी की गई है. जहां पर बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पूरे विधानसभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 50-50 की संख्या में लोग बैठेंगे और गृह मंत्री अमित शाह की भाषण सुनेंगे. इस दौरान सभी लोग मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह रैली को करेंगे संबोधित
वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के इस वर्चुअल रैली के जरिए बीजेपी अपने विधानसभा चुनाव की शंखनाद कर रही है और इसी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता चुनाव के काम में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है. इसके लिए बीजेपी के सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर मौजूद रहेंगे. प्रत्येक बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.

पेश है रिपोर्ट

राजद कर रही वर्चुअल रैली का विरोध
वहीं, बीजेपी की होने वाली वर्चुअल रैली का राजद विरोध रविवार सुबह 11 बजे विरोध करेगी. बेतिया जिला के युवा राजद के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि बीजेपी गरीबों का हक मार रही है. इसके विरोध में 7 जून को राजद गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाने का संकल्प किया है. उन्होंने कहा कि राजद बीजेपी के वर्चुअल रैली के खिलाफ व सरकार की गलत नीतियों के विरोध में थाली पीट कर इसका विरोध करेगी.

'जनता का ध्यान भटका रही बीजेपी'
वहीं, इंद्रजीत यादव ने कहा कि सरकार का ध्यान अब कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा से भटक गई है और वह आगामी विधानसभा चुनाव में लग गई है. सरकार को बाहर से आए प्रवासियों पर कोई ध्यान नहीं है. बीजेपी वर्चुअल रैली के जरिए गरीबों के दर्द को छुपाने का काम कर रही है और गरीबों का हक मार रही है. जिसका राजद पूरी तरह से विरोध करेगी और गरीबों को जगाने का काम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.