पश्चिमी चंपारण: जिले में बारिश एवं बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल के तराई इलाकों एवं पश्चिमी चंपारण में 23 और 24 तारीख को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी चंपारण और इसके जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है.
डीएम ने दिया निर्देश
डीएम ने आज सभी एसडीओ, अंचलाधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ आने वाली सभी संभावित पंचायतों में राहत शिविर, सामुदायिक रसोई संचालन करने का निर्देश दिया.
शिविर की व्यवस्था की जाएगी
जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल राय ने बताया कि जन जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. दवा, भोजन और रहने के लिए शिविर की व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी प्रकार से जान माल का नुकसान ना हो. दियारा, सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. एनडीआरएफ की 2 टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.