बेतिया: कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए लॉक डाउन लागू है. इस दौरान लॉक डाउन में गरीब परिवारों के बीच भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, राशन की समस्या से जूझ रहे जीविका के परिवारों के बीच जीविका संगठन राशन बांट रहा है. जिले के बगहा-2 प्रखण्ड में लगभग तीन हजार तीन सौ परिवारों के बीच जिविका खाद्य सुरक्षा निधि के तहत खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है. यह कदम संतुलित पोशक तत्व उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है.
जीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम) वासिफ अली की उपस्थिति में ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर-रमपुरवा में चम्पा ग्राम संगठन से जुड़ी 106 दीदीयों के बीच खाद्य सामग्री का विरण किया गया. इसमें पैंतीस क्विन्टल चावल, एक सौ बीस किलोग्राम सोयाबीन सहित 120 किलो दाल का भी वितरण किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया.
अच्छी सेहत के लिए बांटी जा रही सामग्री
बगहा-2 के जीविका बीपीएम वासिफ अली ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उनका संगठन महामारी के इस दौर में महिला समिति से जुड़े परिवार का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, उन के परिजनों की अच्छी सेहत के नियमित रुप से जीविका निधि के जरिए खाद्य पदार्थों का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन देते हुएे कहा कि आगे भी दूसरे ग्राम सगंठनो में खाद्य सुरक्षा निधि के अन्तर्गत राशन का वितरण जारी रहेगा.