बेतिया: दैनिक मजदूरी बढ़ाने समेत विभिन्न मांग को लेकर नरकटियागंज स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने आक्रोश जताया. सफाई कर्मचारी दैनिक मजदूरी 220 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलने से नाराज थे. स्टेशन के साफ सफाई की जिम्मेवारी प्रभाकर इंटरप्राइजेज की है. कंपनी के अधिकारियों की मनमानी अपने चरम पर है.
नौकरी से निकालने की धमकी
काम कराने के एवज में मात्र 220 रुपये दिए जाते हैं. जबकि उनसे बेहतर मजदूरी तो दिहाड़ी मजदूरों को मिलती है. कंपनी के कर्मियों की ओर से चार दिन की छुट्टी की जगह मात्र दो दिन की छुट्टी दी जाती है. कारण पूछने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है.
परिवार चलाना हुआ मुश्किल
सफाई कर्मचारी सन्नी कुमार, मनोज कुमार, गायत्री देवी, शुभावती देवी और रीता देवी समेत अन्य ने बताया कि संबंधित विभाग उन्हें ससमय मजदूरी भी नहीं देते हैं. प्रत्येक माह में पदाधिकारी देरी से मजदूरी का भुगतान करते हैं. ऐसे में उनको परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाता है. उन्होंने बताया कि पीएफ का पैसा भी सही तरीके से नहीं काटा जाता है.
आंदोलन करने की चेतावनी
नरकटियागंज रेलवे के सीएचआई अशोक कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों की समस्याओं को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास होगा. सफाई कर्मियों ने बताया कि अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया गया तो, आंदोलन को बाध्य होंगे.