ETV Bharat / state

बगहा: इंसुलेटर समेत तार टूटने से घण्टों बाधित हुई रेल सेवा, घंटों परिचालन रहा ठप्प

पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में गोरखपुर-मुजफ्फरपुर रेल खण्ड पर कौवा बैठने के कारण स्पार्क हुआ. जिसके कारण तार का इंसुलेटर टूट गया. गण्डक तिरहुत नहर पूल संख्या 349 पर इंसुलेटर तार के टूटने की वजह से रेल परिचालन ठप्प रहा. घंटों बाद रेलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के कारण बिजली आपूर्ती सुचारू रूप से बहाल हुई तब जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

तार टूटने से घण्टों बाधित हुई रेल सेवा
Rail service disrupted for hours
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 3:33 PM IST

बगहा: पश्चित चंपारण जिले के बगहा में गोरखपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड (Gorakhpur muzaffarpur Rail Section) पर खैरपोखरा स्टेशन के पास विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण अचानक ट्रेन परिचालन बाधित (Rail service disrupted in bagaha) हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक नरकटियागंज की तरफ से माल गाड़ी आ रही थी. तभी गण्डक तिरहुत नहर के पूल संख्या 349 पर इंसुलेटर समेत तार टूटकर गिर गया. जिसके बाद रेल परिचालन बाधित हो गया.

ये भी पढ़ें:बेतिया: बिजली तार टूटने से मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप

ग्रामीणों ने आरपीएफ को दी सूचना: स्थानीय ग्रामीणों ने आरपीएफ बगहा को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर रेलकर्मियों ने पहुंच कर टूटे तार को दुरुस्त किया और फिर विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

"इंसुलेटर तार पर कौवा बैठने की वजह से स्पार्क हुआ और तार टूट गया. रेल परिचालन बाधित होने के बाद सप्तक्रांति समेत कई ट्रेनें बगहा या अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही. घण्टों बाद जब तार को दुरुस्त कर लिया गया तब परिचालन शुरू हुआ." :-कृष्णा यादव, स्थानीय

यात्री रहे परेशान: विद्युत आपूर्ति बहाल होने तक ट्रेनों का परिचालन ठप्प रहा. इस दौरान नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर और दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस घण्टों रामनगर और बगहा में खड़ी रही और यात्री घंटों इंतजार करते रहे.

ये भी पढ़ें:बिहार में बंदर ने रोकी बांद्रा एक्सप्रेस की रफ्तार, गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड 3 घंटे रहा ठप

बगहा: पश्चित चंपारण जिले के बगहा में गोरखपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड (Gorakhpur muzaffarpur Rail Section) पर खैरपोखरा स्टेशन के पास विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण अचानक ट्रेन परिचालन बाधित (Rail service disrupted in bagaha) हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक नरकटियागंज की तरफ से माल गाड़ी आ रही थी. तभी गण्डक तिरहुत नहर के पूल संख्या 349 पर इंसुलेटर समेत तार टूटकर गिर गया. जिसके बाद रेल परिचालन बाधित हो गया.

ये भी पढ़ें:बेतिया: बिजली तार टूटने से मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप

ग्रामीणों ने आरपीएफ को दी सूचना: स्थानीय ग्रामीणों ने आरपीएफ बगहा को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर रेलकर्मियों ने पहुंच कर टूटे तार को दुरुस्त किया और फिर विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.

"इंसुलेटर तार पर कौवा बैठने की वजह से स्पार्क हुआ और तार टूट गया. रेल परिचालन बाधित होने के बाद सप्तक्रांति समेत कई ट्रेनें बगहा या अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही. घण्टों बाद जब तार को दुरुस्त कर लिया गया तब परिचालन शुरू हुआ." :-कृष्णा यादव, स्थानीय

यात्री रहे परेशान: विद्युत आपूर्ति बहाल होने तक ट्रेनों का परिचालन ठप्प रहा. इस दौरान नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर और दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस घण्टों रामनगर और बगहा में खड़ी रही और यात्री घंटों इंतजार करते रहे.

ये भी पढ़ें:बिहार में बंदर ने रोकी बांद्रा एक्सप्रेस की रफ्तार, गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड 3 घंटे रहा ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.