बेतिया (शिकारपुर): जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के खुर्द बहुआरवा गांव के एक घर में अजगर मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि राजकुमार पंडित के घर में घरवालों ने 10 फीट लंबा अगजर देखा. जिसके बाद वे दहशत में आ गए. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से अजगर का सफल रेस्क्यू कर लिया गया.
वहीं जैसे-जैसे अजगर की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो सभी लोग उसे देखने के लिए इक्ट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. फिलहाल उसे मच्छरदानी में बांधकर रखा गया है.
दहशत में ग्रामीण
लोगों की माने तो अजगर काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है. इसकी लंबाई 10 फीट के करीब बताई जा रही है. आमतौर पर इतना विशालकाय अजगर जंगलों में ही दिखाई देता है. फिलहाल ग्रामीणों में डर का माहौल है.