बेतिया: एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार को घेरने के लिए लगातार गोलबंद हो रही है. इस दौरान जदयू के पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय जनसंघर्ष पार्टी के संस्थापक पूर्णमासी राम ने एनआरसी के मुद्दे पर हुए बंद को अपना समर्थन दिया.
'देश के लिए काला कानून'
वामपंथी पार्टियों का बंद में समर्थन करते हुए पूर्णमासी और राष्ट्रीय जनसंघर्ष पार्टी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस गुलरेज होदा ने इस मामले पर सरकार को धेरते हुए कहा कि यह देश के लिए एक काला कानून है. इस कानून से अमीरों का तो कुछ नहीं बिगड़ेगा, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव गरीबों पर होगा. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को महंगाई ,बेरोजगारी, आर्थिक मंदी पर काम करना चाहिए तो मोदी की सरकार देश को बांटने व सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रही है.
'देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए स्वांग'
वहीं, पार्टी के संस्थापक पूर्णमासी राम ने कहा कि सरकार विकास पर ध्यान नहीं दे रही है. देश का कोई भी आम जनमानस विकास की बात ना पूछे इसके लिए एक स्वांग रचा जा रहा है. इस कानून के जरिए देश का ध्यान बांटने का प्रयास किया जा रहा है.