बगहा: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर रविवार को भीम आर्मी ने भारत बंद बुलाया था. जिसका असर पूरे देश में देखने को मिला. हालांकि, शहर में यह बंद बेअसर रहा. जगह-जगह दुकानें खुली नजर आई. वहीं, कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से फ्लैग मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया.
'बंद को राजद का समर्थन'
बगहा में इस बंद को जिला राजद का समर्थन था. इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे राजद के नेता आलमगीर रब्बानी ने कहा कि केंद्र सरकार धर्म की राजनीति कर रही है. सरकार अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास के कार्यों पर कम ध्यान और प्रोमोशन में आरक्षण, एनपीआर, सीएए जैसे ज्वलंत मुद्दे से ज्यादा खेल रही है. ये सभी कानून देश के लिए एक काला कानून है. सरकार को इन सभी कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए.
गौरतलब है कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया था. जिसका असर पूरे देश में देखने को मिला. वहीं, प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को हटाए जाने की भी मांग करते नजर आए.