बगहा: गुरुवार को रामनगर में डीलर की मनमानी से परेशान लाभुकों ने प्रखंड में प्रदर्शन किया है. लाभुकों का आरोप है कि पीडीएस दुकानदार ने उनसे आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करवाने के नाम पर पैसे भी ले लिए हैं. लेकिन जनवरी से अब तक का कोई भी राशन नहीं दिया गया है.
पांच महीनों से नहीं मिला राशन
रामनगर प्रखंड के जोगिया, इनार बरवा और बहुअरी समेत बेला गोला जैसे गांव के सैकड़ों राशन कार्ड धारकों को इस वर्ष बीते पांच महीनों से राशन नहींं मिला है. इस मामले में ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मिलकर मौखिक और लिखित तौर पर कई बार शिकायत भी की है. बावजूद इसके अब तक इन्हें राशन से वंचित रखा गया है.
दफ्तर का चक्कर लगा रहे लाभुक
बता दें लाभुक पीडीएस दुकानदार समेत एमओ रामनगर के दफ्तर का लगातार चक्कर काट रहे हैं. बावजूद इसके जरूरतमंद राशन कार्ड धारकों को डीलर ने यह कहकर वापस लौटा दिया है कि उनकी पहुंच बड़े अधिकारियों तक है.
लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार
पीडीएस दुकानदार समेत एमओ रामनगर प्रखंड कार्यालय का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस मामले में कैमरे के सामने नहीं आ रहे हैं. कोरोना संकट काल में काम काज ठप हो जाने से आम आदमी की जेब भी ढ़ीली पड़ गई है. लोगों को रोजगार तक नहीं नसीब हो रहा है. ऐसे में सरकारी दर पर मिलने वाले अनाज के लाले पड़े हैं.