ETV Bharat / state

बेतिया में चल रहा था देह व्यापार का खेल, दर्जनों नाबालिग समेत कई गिरफ्तार - prostitution racket

जिले में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का काला खेल चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, पुलिसिया कार्रवाई में कई सफेदपोशों का नाम उजागर होने की बात सामने आ रही है.

मौके पर मौजूद पुलिस
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 12:02 AM IST

बेतिया: जिले के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों नाबालिग लड़कियां और आधा दर्जन धंधेबाज गिरफ्तार किए हैं. जिस जगह ये छापेमारी की गई है, वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस की पूरी कार्रवाई में 6 घरों को सीज कर दिया गया है.

पुलिस ने तीन दिन पहले भी के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी. उसके बाद पुलिस ने एक्टिव एक्शन दिखाते हुए रविवार को फिर एक बार छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 घरों को सील कर दिया है. वहीं, मौके से इस गंदे व्यापार में लिप्त कई अभियुक्त फरार हो निकले हैं.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bth-01-redlightarea-visandptc-7204108_07072019182351_0707f_1562504031_699.jpg
छापेमारी करती पुलिस

इस पूरी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए और उन्होंने बेतिया पुलिस को शुक्रिया कर, जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि बीते गुरुवार देर रात बेतिया पुलिस और जस्टिस एडवेंचर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी.

कार्रवाई करती पुलिस

इस दौरान देह व्यापार में लिप्त करीब एक दर्जन नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया था. वहीं, इन लड़कियों के साथ करीब आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. पूरी कार्रवाई बेतिया एसपी जयंतकांत के निर्देश पर की गई है.

prostitution racket busted in red light area bettiah
सीज किये गए घर

पुलिस ने जानकारी दी है कि यहां यूपी, बंगाल और नेपाल से लड़कियां लायी जा रही थी. लड़कियों की तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार का काला खेल यहां धड़ल्ले से चल रहा था.

बेतिया: जिले के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों नाबालिग लड़कियां और आधा दर्जन धंधेबाज गिरफ्तार किए हैं. जिस जगह ये छापेमारी की गई है, वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस की पूरी कार्रवाई में 6 घरों को सीज कर दिया गया है.

पुलिस ने तीन दिन पहले भी के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी. उसके बाद पुलिस ने एक्टिव एक्शन दिखाते हुए रविवार को फिर एक बार छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 घरों को सील कर दिया है. वहीं, मौके से इस गंदे व्यापार में लिप्त कई अभियुक्त फरार हो निकले हैं.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bth-01-redlightarea-visandptc-7204108_07072019182351_0707f_1562504031_699.jpg
छापेमारी करती पुलिस

इस पूरी कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए और उन्होंने बेतिया पुलिस को शुक्रिया कर, जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि बीते गुरुवार देर रात बेतिया पुलिस और जस्टिस एडवेंचर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी.

कार्रवाई करती पुलिस

इस दौरान देह व्यापार में लिप्त करीब एक दर्जन नाबालिग लड़कियों को हिरासत में लिया गया था. वहीं, इन लड़कियों के साथ करीब आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. पूरी कार्रवाई बेतिया एसपी जयंतकांत के निर्देश पर की गई है.

prostitution racket busted in red light area bettiah
सीज किये गए घर

पुलिस ने जानकारी दी है कि यहां यूपी, बंगाल और नेपाल से लड़कियां लायी जा रही थी. लड़कियों की तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार का काला खेल यहां धड़ल्ले से चल रहा था.

Intro:बेतिया: बेतिया रेड लाइट एरिया में छापेमारी । 6 घर हुआ सीन। 3 दिन पहले पुलिस की थी कार्रवाई। दर्जनों नाबालिक लड़कियों के साथ आधे दर्जन धंधेबाज हुए थे गिरफ्तार। रेड लाइट एरिया पुलिस छावनी में तब्दील।


Body:बेतिया पुलिस ने रेड लाइट एरिया में आज फिर छापेमारी की। बेतिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 घर को सील किया। रेड लाइट एरिया पुलिस छावनी में तब्दील हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से धंधे बाज घर छोड़कर फरार हो गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बेतिया पुलिस की कार्रवाई से काफी खुश नजर आए और उन्होंने बेतिया पुलिस को शुक्रिया कर बेतिया पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।


Conclusion:बता दें कि बीते गुरुवार देर रात्रि बेतिया पुलिस व जस्टिस एडवेंचर इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की टीम ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी। इस दौरान देह धंधे में लिप्त करीब एक दर्जन नाबालिक लड़कियों को हिरासत में लिया गया था। वही लड़कियों के कई कस्टमर को भी गिरफ्तार किए गए थे । बेतिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न राज्यों से नाबालिक लड़कियों को रेड लाइट एरिया में लाकर उनसे देह धंधा कराया जा रहा है। जिसके बाद बेतिया एसपी जयंतकांत के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई कर छापेमारी की थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.