बेतिया: पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिला के गौनाहा प्रखंड (Gaunaha Block) की एक विधवा महिला की मौत के बाद उसके बैंक अकाउंट में आवास योजना का पैसा आया. परिजनों को पैसे आने की सूचना नहीं मिली. इसी बीच बिचौलियों ने पैसे निकाल लिए. महिला धनौजी पंचायत के अररिया बरवा गांव के वार्ड नंबर 13 की रहने वाली थी. महिला के खाते में उसकी मौत के बाद आवास योजना की दूसरी और तीसरी किस्त के 85 हजार रुपये आए थे.
यह भी पढ़ें- राबड़ी आवास में तेजस्वी ने जगदानंद सिंह को मना लिया! 11 दिन बाद पहुंचे RJD दफ्तर
अररिया बरवा गांव के जुगेश्वर रावत की पत्नी ठगमा देवी को इंदिरा आवास आवंटित था. उसके खाते में 30 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) की पहली किस्त 45 हजार रुपये भेजी गई थी. महिला ने अपना आवास भी बनवाना शुरू कर दिया था. 8 मार्च 2020 को महिला की मौत हो गई. मृत्यु प्रमाण पत्र भी उसके परिवार के लोगों ने बनवा लिया.
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि 16 जुलाई 2020 को दूसरी किस्त के 45 हजार रुपये और 17 अगस्त 2020 को तीसरी किस्त के 40 हजार रुपये आवास सहायक की मिलीभगत से भेज दिए गए. मृत महिला के बेटे साहेब पटेल को इसकी कोई खबर नहीं दी गई. उक्त महिला का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा नरकटियागंज में है, जिसका खाता नंबर 508981 00001503 है.
बिचौलियों ने पे फोन के माध्यम से 19 सितंबर 2020 को 5 हजार रुपये किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया. इसी तरह 21 सितंबर 2020 को खाते से 7 बार में क्रमशः 5 हजार, 5 हजार, 10 हजार, 20 हजार, 20 हजार, 10 हजार और 16810 रुपये की निकासी कर ली गई. मृत महिला के बेटे और नॉमिनी साहेब पटेल ने कहा कि जब मैं पासबुक जांच करवाने के लिए बैंक गया तो पता चला कि खाते से पैसे निकाले गए हैं.
धनौजी के मुखिया रंजीत बहादुर राय उर्फ मिंगु बाबू ने बताया कि साहेब पटेल के साथ धोखाधड़ी हुई है. वह गरीब और अनपढ़ है. इसका लाभ बिचौलियों ने उठाया. इंदिरा आवास के पर्यवेक्षक राकेश कुमार ने कहा, 'मामले की जांच की जा रही है.' धनौजी पंचायत के आवास सहायक इफ्तखार आलम ने कहा, 'बैंक से इस बात का पता कर लेते हैं कि पे फोन के माध्यम से किसने आवास योजना की राशि की निकासी की और किसके खाते में पैसे भेजे गए.'
यह भी पढ़ें- MLA गोपाल मंडल ने नवगछिया BDO को बताया RJD का 'एजेंट', छवि खराब करने का लगाया आरोप