बेतिया: नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया. इसके साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई. आरोप है कि हमलावरों ने पुलिस से हथियार छीनने की भी कोशिश की. वहीं, घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय सहित आसपास के तीन चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जवाब में पुलिस भी एक्शन में आ गई. पुलिस ने लाठियां चटकाई तो हमलावर भाग खड़े हुए.
पुलिस टीम पर हुआ हमला
वहीं, इस दौरान पुलिस ने एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है. शराब बनाने के उपकरण और चुलाई शराब को भी मौके से जब्त किया गया है. इस मामले में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. उनकी पहचान की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को मद्य निषेध विभाग पटना की ओर से सूचना मिली कि अंबेडकर नगर कॉलोनी में शत्रुघ्न राम की पत्नी सविता देवी के घर में चुलाई शराब बनाई जा रही है. सूचना पर नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक पंकज सिंह दलबल के साथ अंबेडकर नगर में पहुंचे और सविता देवी के घर से शराब बनाने के उपकरण और शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ लोग गोलबंद हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिए.
हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तार महिला को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर लोग पत्थरबाजी करने लगे. पंकज सिंह ने स्थिति को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचना देकर हमलावरों के सामने डट गए. पुलिस ने भी लाठियां चटकाई. कुछ ही देर में एसडीपीओ, मुफ्फसिल, कालीबाग और ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और एक्शन में आ गई. बड़े संख्या में पुलिस बल को देख हमलावर फरार हो गए. बेतिया नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि सविता देवी को गिरफ्तार किया गया है. शराब भट्टी को ध्वस्त कर करीब 50 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट किया गया है. एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने कहा कि दोषी किसी भी कीमत पर आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.