बगहा: रामनगर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित गोर्वधना जंगल अंतर्गत ढोंगई नदी के पास एसएसबी व पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दोनों ने संयुक्त कार्रवाई में मिट्टी के अंदर दबा हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए 8 एकनाली, 2 दोनाली बंदूक और 315 रायफल बरामद किए हैं
15 से हथियारों के जमीन में दबे होने का अनुमान
एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि बरामद हथियार इस्तेमाल के लायक नहीं है. फिलहाल शुरुआती जांच में यहीं लगता है कि ये लगभग 15 साल पहले से मिट्टी के अंदर दबाकर रखे गए हों, क्योंकि सभी हथियारों में जंग लग चुके हैं. बरामद हथियार में 8 एकनाली और 2 दोनाली बंदूक और एक 315 बोर की रायफल शामिल है.
शहीदी जत्थे का हथियार होने की आशंका
माना जा रहा है कि दशकों पहले डाकुओं से लड़ने के लिए ग्राम रक्षा दल या शहीदी जत्था इन हथियारों का इस्तेमाल करता होगा. हालांकि पहले नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से पुलिस कई बिन्दुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बरामद हुए हथियार
गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 65वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट दिव्य सम्राट, गोर्वधना थानाध्यक्ष शंम्भू मांझी समेत एसएसबी और पुलिस के जवानों ने मिट्टी की खुदाई कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है.