पं.चंपारण(बगहा): भितहा थाना क्षेत्र के हथुअनवा गांव में मिनी गन फैक्टरी का बगहा पुलिस ने खुलासा किया है. बताया जाता है कि केला के बागान में स्थित झोपड़ी में देसी गन बनाने का धंधा चल रहा था और आर्म्स को यूपी सप्लाई किया जाता था. वही पुलिस ने दो हथियार कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
मिनी गन फैक्टरी का खुलासा
भितहा थाना क्षेत्र के हथुअनवा गांव अंतर्गत केला बागान स्थित एक झोपड़ी में चलाए जा रहे मिनी गन फैक्टरी का पुलिस ने फंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक हथुअनवा गांव के बाहर आर्म्स बनाने की गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ने भितहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्रवाई की गई है.
दो कारोबारी गिरफ्तार
दोनों कारोबारी हथुअनवा गांव निवासी हरि शर्मा और सतन शर्मा हैं. इन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि यूपी के बैकुंठवा कोठी निवासी इदरीश मियां को ये निर्मित आर्म्स की सप्लाई करते थे. इनके पास से आर्म्स बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है.
मिनी गन फैक्टरी का पहला मामला
जिला में आर्म्स बनाने संबंधित मिनी गन फैक्टरी का एक दशक के भीतर यह पहला मामला प्रकाश में आया है. एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. जिसके तहत यह सफलता मिली है.