पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया पुलिस लाइन में चंपारण रेंज के पुलिस महानिदेशक के द्वारा शुक्रवार को बेतिया पुलिस लाइन में 86 पुलिस (Police officers Honored In Bettiah) पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया है. एसएसपी निताशा गुड़िया, बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, मोतिहारी एएसपी विनीत कुमार और बगहा एसपी समेत 86 पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रशासन ने 13 ओवर लोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली और दो ट्रक किए जब्त
बता दें कि, चंपारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने तीन जिला मोतिहारी, बेतिया और बगहा के पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया है. पुलिसकर्मियों के द्वारा बेहतर काम करने पर यह रिवार्ड दिया जाता है. 2020 -2021 में जिन पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, उन्हें सम्मानित किया गया है. चंपारण रेंज के पुलिस अधीक्षक से लेकर सिपाही तक को यह सम्मान मिला है.
वहीं, चंपारण रेंज के पुलिस महानिदेशक प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि, यह सम्मान समारोह सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करता है. इसमें एक साथ सिपाही से लेकर पुलिस अधीक्षक को उनके सराहनीय कार्य को लेकर सम्मानित किया जाता है. इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस कर्मी ज्यादा उत्साह के साथ काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- अग्निशमन विभाग ने आगलगी की घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जागरुकता अभियान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP