बगहा: वनकर्मियों की टीम ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में आग लगा रहे एक वन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक अन्य अपराधी वनकर्मियों की टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए वनकर्मी छापेमारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: सड़क किनारे 6 दुकानों में लगी आग, 20 लाख के नुकसान का अनुमान
आग लगाने वाले गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार
वनक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि दो वन अपराधी तीन, चार जगहों पर आग लगा चुके थे और कुछ जगहों पर आग लगाने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच वनकर्मियों की टीम ने एक वन अपराधी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया. गिरफ्तार वन अपराधी सेमरहनी दोन निवासी रमाकांत राम के निशानदेही पर दूसरे आरोपी किशोर उरांव पर नामजद मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कराई जा रही है.
![bagaha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgh-2-one-accused-arrested-in-putting-fire-to-the-vtr-forest-bh10036_01042021095003_0104f_1617250803_120.jpg)
जंगल और जंगली जीवों के जीवन पर खतरा
वहीं, इस संबंध में हरनाटांड़ वनक्षेत्र अधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा जंगल क्षेत्र में आग लगा देने की घटना बहुत ही गंभीर है. आग लग जाने से जंगल और जंगली जानवरों का काफी नुकसान हो जाता है. इसको देखते हुए वीटीआर प्रशासन की ओर से आग लगाने वाले शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए वनकर्मियों की टीम का गठन कर जंगल क्षेत्र में चहलकदमी कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- कैमूर में एक दुकान में अज्ञात व्यक्तियों ने लगाई आग
वीटीआर में आए दिन लग रही आग
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में आये दिन आग लगने का मामला प्रकाश में आ रहा है. जिससे वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है. लिहाजा वन विभाग इसको लेकर काफी संवेदनशील हो गया है और वनकर्मियों की टीम बना ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. वनकर्मी विभिन्न जंगल क्षेत्रों में लगातार चहलकदमी कर रहे हैं.