ETV Bharat / state

बेतिया: पुलिस और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर आरा मिल को किया सील - police and forest department raid in ara mill

बेतिया में वन विभाग और शिकारपुर पुलिस ने आरा मिल में छापेमारी की है. मिल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में लकड़ी जब्त की.

वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 12:54 PM IST

बेतिया(शिकारपुर): जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव में वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की. पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरा मिल में छापेमारी करते हुए सखुवा समेत भारी मात्रा में लकड़ियां जब्त की.
जानकारी के मुताबिक हरा सखुआ की 32 चौपेता वन विभाग की टीम जब्त कर साथ ले गई. जबकि सखुवा समेत अन्य लकड़ियों की 50 गुलियां और ट्रैक्टर स्थानीय सरपंच को देखने के लिए सुपुर्द किया गया है.

छापेमारी के बाद जायसवाल सॉ मिल को सील कर दिया गया है. इस छापेमारी में गोवर्धना रेंजर मनोज कुमार और मंगूराहा रेंजर सुनील कुमार पाठक के साथ शिकारपुर पुलिस भी शामिल रही. छोपमारी के दौरान टीम ने आरा मिल में रखी लकड़ियों को जब्त करते हुए मिल संचालक गौरव जयसवाल से आवश्यक कागजात की भी मांग की.

bettiah
वन विभाग ने शिकारपुर में की छापेमारी

छापेमारी की भनक लगते ही फरार हुआ संचालक
बताया जाता है कि वन विभाग की टीम जब पंडई चौक से आगे बढ़ी तो इसकी सूचना पाकर सभी मिल बंद कर भाग निकले. बाद में टीम ने बंद ताला को तोड़कर छापेमारी की. इस दौरान सखुआ समेत कीमती लकड़ियां जब्त की गई. वन अधिकारियों ने आरा मिल के लाइसेंस से लेकर सखुआ और अन्य लकड़ियों से संबंधित आवश्यक कागजात तलब किया है.

अधिकारी ने दी जानकारी
वन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि डीके शिकारपुर गांव में संचालित आरा मिल में हरे पेड़ की चिराई की जा रही है. सूचना के बाद छापेमारी की गई तो सखुआ की हरी लकड़ी का 32 पीस चौपेता जब्त किया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.

बेतिया(शिकारपुर): जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव में वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की. पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरा मिल में छापेमारी करते हुए सखुवा समेत भारी मात्रा में लकड़ियां जब्त की.
जानकारी के मुताबिक हरा सखुआ की 32 चौपेता वन विभाग की टीम जब्त कर साथ ले गई. जबकि सखुवा समेत अन्य लकड़ियों की 50 गुलियां और ट्रैक्टर स्थानीय सरपंच को देखने के लिए सुपुर्द किया गया है.

छापेमारी के बाद जायसवाल सॉ मिल को सील कर दिया गया है. इस छापेमारी में गोवर्धना रेंजर मनोज कुमार और मंगूराहा रेंजर सुनील कुमार पाठक के साथ शिकारपुर पुलिस भी शामिल रही. छोपमारी के दौरान टीम ने आरा मिल में रखी लकड़ियों को जब्त करते हुए मिल संचालक गौरव जयसवाल से आवश्यक कागजात की भी मांग की.

bettiah
वन विभाग ने शिकारपुर में की छापेमारी

छापेमारी की भनक लगते ही फरार हुआ संचालक
बताया जाता है कि वन विभाग की टीम जब पंडई चौक से आगे बढ़ी तो इसकी सूचना पाकर सभी मिल बंद कर भाग निकले. बाद में टीम ने बंद ताला को तोड़कर छापेमारी की. इस दौरान सखुआ समेत कीमती लकड़ियां जब्त की गई. वन अधिकारियों ने आरा मिल के लाइसेंस से लेकर सखुआ और अन्य लकड़ियों से संबंधित आवश्यक कागजात तलब किया है.

अधिकारी ने दी जानकारी
वन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि डीके शिकारपुर गांव में संचालित आरा मिल में हरे पेड़ की चिराई की जा रही है. सूचना के बाद छापेमारी की गई तो सखुआ की हरी लकड़ी का 32 पीस चौपेता जब्त किया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.