बेतियाः बिहार के बेतिया में प्रोपर्टी डीलर की हत्या (Property dealer murdered in Bettiah) मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस ने आरोपी के घर इश्तेहार लगाया है. आरोपी को जल्द कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया. नरकटियागंज नगर के चर्चित सभापति प्रत्याशी सह प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया था.
यह भी पढ़ेंः Vaishali Minor Kidnapping Case : प्रेम प्रसंग में नाबालिग को भगा ले गया युवक, वायरल किया VIDEO
प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्याः बता दें कि नरकटियागंज नगर के जाने माने प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या की गई थी. इस मामले में तीन अभियुक्तों के घर शिकारपुर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया है. पुलिस डुगडुगी बजाते हुए बरवा बरौली गांव पहुची पुलिस ने फरार अभियुक्त मोनु शर्मा, मो. सोहैल अख्तर व शेख सबरोज के घर इश्तेहार चस्पाया. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणो की भीड़ जमा रही. थानाधयक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि राजेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी फिरदौस ने लखनउ में आत्म समर्पण किया है. अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं.
एक आरोपी लखनऊ में आत्मसमर्पण कियाः कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया है. गिरफ्तारी नहीं होने पर अभियुक्तों के घर को कुर्क किया जाएगा. गौरतलब हो कि विगत दो दिसंबर को भगवती सिनेमा मार्ग में प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. राजेश के पिता जलेश्वर प्रसाद ने मामले में एफआईआर दर्ज करायी है. थानाधयक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि राजेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी फिरदौस ने लखनऊ में आत्मसमर्पण किया है. वहीं अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं. कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार लगाया गया है. गिरफ्तारी नहीं होने पर अभियुक्तो के घर को कुर्क किया जाएगा.
"दो दिसंबर को नरकटियागंज प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राजेश के पिता जलेश्वर प्रसाद द्वारा हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज कराया गया था. जिसमें एक आरोपी सरेंडर कर चुका है लेकिन अभी भी तीन आरोपी फरार है. जिसको देखते हुए कुर्की जब्ती को लेकर नोटिस दिया गया है." -रामाश्रय यादव, थाना प्रभारी, शिकारपुर